यूक्रेन के निकट मौजूद रूसी बल आक्रमण के लिए पूरी तरह तैयार हैं: अमेरिका

Russia
प्रतिरूप फोटो
अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि 80 प्रतिशत बल ‘‘एक दम तैयार’’ खड़े हैं और वे सीमा से पांच से 50 किलोमीटर के दायरे में तैनात हैं।

वाशिंगटन| अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने कहा कि यदि आक्रमण का आदेश दिया गया, तो यूक्रेन की सीमाओं के पास तैनात रूसी बल इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।

अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि 80 प्रतिशत बल ‘‘एक दम तैयार’’ खड़े हैं और वे सीमा से पांच से 50 किलोमीटर के दायरे में तैनात हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि रूसी बल दोनबास (यूक्रेन में विद्रोहियों के कब्जे वाला इलाका) में भीतर घुस गए हैं या नहीं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़