Britain में पारिवारिक वीजा के लिए वेतन सीमा बढ़ाई गई

Britain
प्रतिरूप फोटो
Official Website

ब्रिटेन के जो नागरिक पारिवारिक वीजा पर अपने रिश्तेदारों को देश में बुलाना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आय सीमा 55 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। ब्रिटेन की सरकार ने पिछले साल इस तरह की योजना की घोषणा की थी। पारिवारिक वीजा पर रिश्तेदारों को ब्रिटेन बुलाने वालों की न्यूनतम वार्षिक आय 29,000 पाउंड होनी चाहिए जो 18,600 पाउंड थी।

लंदन । ब्रिटेन के जो नागरिक और निवासी पारिवारिक वीजा पर अपने रिश्तेदारों को देश में बुलाना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आय सीमा बृहस्पतिवार से 55 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। इनमें यहां रहने वाले भारतीय मूल के लोग भी शामिल हैं। सरकार ने पिछले साल इस तरह की योजना की घोषणा की थी। इसके तहत बृहस्पतिवार से पारिवारिक वीजा पर अपने रिश्तेदारों को ब्रिटेन बुलाने वाले लोगों की न्यूनतम वार्षिक आय 29,000 पाउंड होनी चाहिए। पहले यह सीमा 18,600 पाउंड थी। 

अगले साल तक यह वेतन सीमा दो बार और बढ़ाई जाएगी तथा 38700 पाउंड की कुशल कामगार वीजा वेतन सीमा के बराबर हो जाएगी। ब्रिटेन के गृह कार्यालय ने कहा कि यह वैध प्रवासन को कम करने और यहां के करदाताओं पर बाहर से आने वाले लोगों का बोझ नहीं पड़े, यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ऋषि सुनक तथा गृह मंत्री जेम्स क्लीवरली द्वारा लाए गए पैकेज के तहत अंतिम प्रयास है। क्लीवरली ने कहा, ‘‘बड़ी संख्या में प्रवास होने से स्थिति चरम पर पहुंच गई है। इसका कोई साधारण समाधान या आसान निर्णय नहीं है जिसमें संख्या को कम करके ब्रिटिश लोगों के स्वीकार्य स्तर तक लाया जा सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़