SCO Summit 2025 | राजनाथ सिंह की चीनी समकक्ष से मुलाकात, भारत-चीन संबंधों पर दिया जोर

Rajnath Singh SCO Summit
X Rajnath Singh
Neha Mehta । Jun 27 2025 10:59AM

दोनों देशों को अपने संबंधों में मौजूदा सकारात्मक गति को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करना चाहिए और ऐसी कार्रवाइयों से बचना चाहिए जो नई जटिलताएँ पैदा कर सकती हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क़िंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान अपने चीनी समकक्ष एडमिरल डोंग जून के साथ बैठक की। दोनों नेताओं के बीच भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर "रचनात्मक और दूरदर्शी विचारों का आदान-प्रदान" हुआ। बातचीत के दौरान सिंह ने लगभग छह वर्षों के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा के फिर से शुरू होने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों को अपने संबंधों में मौजूदा सकारात्मक गति को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करना चाहिए और ऐसी कार्रवाइयों से बचना चाहिए जो नई जटिलताएँ पैदा कर सकती हैं।

All the updates here:

Jun 27, 2025

12:16

गाइडेड मिसाइल पनडुब्बी ‘आईएनएस तमाल’ के आगामी जलावतरण पर भी चर्चा

दोनों मंत्रियों ने एक जुलाई को रूस के तटीय शहर कलिनिनग्राद में भारतीय नौसेना की रूस निर्मित गाइडेड मिसाइल पनडुब्बी ‘आईएनएस तमाल’ के आगामी जलावतरण पर भी चर्चा की। बताया जा रहा है कि जलावतरण समारोह की अध्यक्षता पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल संजय जे सिंह करेंगे।

Jun 27, 2025

12:15

पाकिस्तान सहित कईं अन्य मुद्दों पर हुई बातचीत

भारत-रूस के रक्षा मंत्रियों की बैठक में कईंअन्य मुद्दों पर भी बातचीत हुई, आपको बता दें कि इसमें क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य और द्विपक्षीय रक्षा तथा रणनीतिक संबंधों पर ध्यान केंद्रित किया गया।राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान से उत्पन्न सीमा पार आतंकवाद से भारत को चुनौती के मुद्दे पर भी रूसी मंत्री से बात की।

Jun 27, 2025

12:12

Rajnath Singh को रूसी रक्षा मंत्री ने दिया बड़ा आश्वासन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रूस ने के रक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि चौथी स्क्वाड्रन अगले साल मिल जायेगी और पांचवीं 2027 में भारत आयेगी। रूस ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह सतह से हवा में मार करने वाली एस-400 त्रिउम्फ मिसाइल प्रणाली की बची हुई दो स्क्वाड्रनों की डिलीवरी 2026-27 तक कर देगा। हम आपको बता दें कि रूस में बने इस एअर डिफेंस सिस्टम ने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान अहम भूमिका निभाई थी।

Jun 27, 2025

12:00

SCO में भारत और रूस के रक्षा मंत्रियों की भी हुई बैठक

चीन के चिंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके रूसी समकक्ष आंद्रे बेलोउसॉव के बीच द्विपक्षीय बैठक हुईराजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस बातचीत को ज्ञानवर्धक बताया। उन्होंने कहा, ‘‘किंगदाओ में एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक से इतर रूस के रक्षा मंत्री आंद्रे बेलौसोव से मिलकर खुशी हुई। हमने भारत-रूस रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने पर ज्ञानवर्धक विचार-विमर्श किया।

Jun 27, 2025

11:02

भारत-चीन संबंधों में नयी जटिलताओं से बचने पर जोर दिया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष एडमिरल डॉन जुन से कहा है कि भारत और चीन को द्विपक्षीय संबंधों में सकारात्मक गति बनाए रखनी चाहिए और नयी जटिलताओं से बचना चाहिए।उन्होंने कहा, लगभग छह वर्ष के अंतराल के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा पुनः आरंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। सिंह ने कहा, दोनों पक्षों के लिए यह आवश्यक है कि वे इस सकारात्मक गति को बनाए रखें और द्विपक्षीय संबंधों में नयी जटिलताओं से बचें।

Jun 27, 2025

11:01

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीनी समकक्ष से मुलाकात की

 चीन के बंदरगाह शहर चिंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन से इतर जुन के साथ सार्थक वार्ता की। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सैन्य गतिरोध समाप्त करने के लिए पिछले साल अक्टूबर में सहमति बनी थी, जिसके बाद नयी दिल्ली और बीजिंग के संबंधों को फिर से स्थापित करने के प्रयासों के बीच भारतीय रक्षा मंत्री की यह चीन यात्रा हुई है। 

अन्य न्यूज़