जिस ज्यूडिशियल रिफॉर्म से इजरायल में इमरजेंसी जैसे हालात, उसी नेतन्याहू की राह पर शहबाज! कोर्ट के स्वत: संज्ञान से परेशान उठाएंगे ये कदम?

Shahbaz
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Mar 29 2023 2:07PM

पाकिस्तान की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट के जज मंसूर अली शाह और न्यायमूर्ति जमाल खान मंडोखेल के असहमतिपूर्ण फैसले के बारे में विस्तार से बात की, जिन्होंने प्रधान न्यायाधीश के किसी भी मुद्दे पर कार्रवाई के लिए स्वत: संज्ञान लेने की आलोचना की है।

इजरायल इन दिनों अपनी घर की बगावत से दो-चार हो रहा है। इजरायल में जनता की आवाज अमन और शांति के साथ उठनी शुरू हुई थी। लेकिन सरकार और सिस्टम ने पॉवर दिखाई तो इजरायल की जनता सड़कों पर संग्राम करती नजर आई। इजरायल में इन दिनों ज्यूडिशयरी रिफॉर्म पर बवाल मचा है। वहीं एक मुल्क ऐसा भी है जो इजरायल की तर्ज पर न्यायिक शक्तियों में कटौती का मन बना रहा है। वो मुल्क कोई और नहीं बल्कि इन दिनों आर्थिक बदहाली झेल रहा पाकिस्तान है। राजनीतिक अस्थिरता के लंबे इतिहास लिए कर्ज के जाल में फंसे पाकिस्तान के हुक्मरान अब अदालतों पर अंकुश लगाने के लिए लाने वाले हैं नए फरमान। पाकिस्तान के वजीर-ए-आलम शहबाज शरीफ ने कहा है कि यदि संसद ने प्रधान न्यायाधीश की शक्तियों को कम करने के लिए कानून नहीं बनाया, तो इतिहास हमें माफ नहीं करेगा। 

इसे भी पढ़ें: इजरायली सरकार के नए बिल का क्यों हो रहा है विरोध, आम जनता के साथ सेना के जवान भी कर रहे प्रदर्शन

न्यायपालिका पर नियंत्रण चाहते हैं शहबाज

पाकिस्तान की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट के जज मंसूर अली शाह और न्यायमूर्ति जमाल खान मंडोखेल के असहमतिपूर्ण फैसले के बारे में विस्तार से बात की, जिन्होंने प्रधान न्यायाधीश के किसी भी मुद्दे पर कार्रवाई के लिए स्वत: संज्ञान लेने और विभिन्न मामलों की सुनवाई के लिए पसंद की पीठ का गठन करने के असीमित अधिकार की आलोचना की है।  द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने बताया कि इस बीच, पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने मंगलवार को एक कानून के मसौदे को मंजूरी दे दी है, जिसमें पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश की विवेकाधीन शक्तियों को कम करने का प्रावधान है। 

इसे भी पढ़ें: उल्टा पड़ा इजरायल का दांव, क्‍या करेंगे नेतन्‍याहू, ईरान और सऊदी को करीब लाकर चीन ने पैदा की मुश्किलें?

इजरायल में क्यों हो रहे प्रदर्शन? 

पिछले दो महीने से जनता लगातार इजरायल के ज्यूडिशयरी रिफॉर्म के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। लेकिन 26 मार्च से इजरायली जनता इतने आक्रोश में है कि अब सड़कों पर जोर आजमाइश कर रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के मुकदमें दर्ज हैं और वो जेल जाने से बचने के लिए जजों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहे हैं। देश में भारी प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने कहा कि आज रात हमने कुछ बहुत ही कठिन दृश्य देखे। मैं प्रधानमंत्री, सरकार और गठबंधन के सदस्यों की ओर रुख कर रहा हूं। भावनाएँ कठिन और दर्दनाक हैं। लोगों में गहरी चिंता व्याप्त है। सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, समाज - सब कुछ खतरे में है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़