दक्षिण कोरिया ने अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली को तैनात करने की प्रक्रिया तेज की

South Korea speeds up US missile defence over Norths missile test
[email protected] । Jul 29 2017 2:43PM
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि उनके देश को अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती की प्रक्रिया तेज करने के लिए मजबूर कर दिया गया है।

सोल। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि उत्तर कोरिया के हालिया अंतर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण ने चीन के कड़े विरोध के बावजूद उनके देश को अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती की प्रक्रिया तेज करने के लिए मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार देर रात को उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिकी सेना ‘‘रणनीतिक हथियारों’’ को दक्षिण कोरिया में तैनात करेगी।

राष्ट्रपति पद से हटाई गई पार्क ग्यून हेय की सरकार के तहत थाड रक्षा प्रणाली के कई हिस्सों को देश में लाया गया था लेकिन नए नेता मून जेइ-इन ने पिछले महीने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया था। उन्होंने इसके पीछे नए पर्यावरणीय प्रभावों का आकलन करने की जरूरत का हवाला दिया था। रक्षा मंत्री सोंग योंग-मू ने पत्रकारों से कहा कि उत्तर कोरिया के हालिया परीक्षण के जवाब में हम थाड बैटरी के बचे हुए हिस्सों की तैनाती पर जल्द ही विचार विमर्श शुरू करेंगे।

थाड बैटरी छह इंटरसेप्टर मिसाइल लॉन्चरों से बनी है। दो लॉन्चरों को सोल से करीब 300 किलोमीटर दक्षिण में स्थित सियोंग्जू काउंटी में तैनात किया गया है। प्रेजीडेंशियल ब्लू हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कारिया ने अपने फैसले के बारे में चीन को भी सूचित कर दिया है। थाड की तैनाती से चीन आक्रोशित है। उसकी दलील है कि इससे क्षेत्र में अस्थिरता पैदा होगी। सोंग ने कहा कि अमेरिका, कोरियाई प्रायद्वीप और उसके आसपास के इलाके में ‘‘रणनीतिक हथियार’’ भेजेगा। उन्होंने इसके बारे में और कोई जानकारी नहीं दी। रणनीतिक हथियारों का मतलब आमतौर पर बमवर्षक विमानों और विमान वाहक पोतों से होता है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक नई बैलिस्टिक मिसाइल का वीडियो भी जारी किया है। उसने कहा है कि यह दुनिया का ‘‘सबसे सटीक और शक्तिशाली’’ हथियार है तथा किसी भी समय एवं किसी भी स्थान पर किसी भी लक्ष्य पर निशाना लगाने में सक्षम है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़