ट्रंप की नीतियों पर कहासुनी, व्यक्ति ने रूममेट का कान चबाया

[email protected] । Jan 25 2017 11:51AM

अजीबोगरीब घटना में एक व्यक्ति ने अपने साथ कमरे में रह रहे व्यक्ति के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीतियों को लेकर हुई गर्मागर्म बहस के बाद उसका कान चबा लिया।

वाशिंगटन। अपनी तरह की एक अजीबोगरीब घटना में एक व्यक्ति ने अपने साथ कमरे में रह रहे व्यक्ति के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीतियों को लेकर हुई गर्मागर्म बहस के बाद उसका कान चबा लिया। हमला करने वाले व्यक्ति को डर है कि उसे ‘‘मेक्सिको वापस भेज दिया जाएगा।’’ मीडिया में आई खबरों के अनुसार, पीड़ित की पहचान मार्को ओर्टिज के रूप में हुई है। उसके साथ रहने वाले व्यक्ति ने सोमवार सुबह लगभग छह बजकर 45 मिनट पर उसका कान चबा लिया। तब वह पास के गैस स्टेशन पर मदद मांगने के लिए भागा।

ओर्टिज ने कहा कि पेनसिल्वानिया के पीटर्सबर्ग में उनके फ्लैट में उनके दोस्त ने अपने दांतों से उनका कान चबा दिया और उन्हें लहुलुहान कर दिया। ओर्टिज ने कहा, ‘‘जब उसने उसे चबाया, मैंने देखा। मैंने एक छोटा टुकड़ा फर्श पर पड़ा देखा और फिर मैंने खून बहता देखा।’’ दोनों ही व्यक्ति मेक्सिको से हैं। ओर्टिज मंगलवार तड़के ही घर लौटा था। तभी दोनों में ट्रंप के मुद्दे पर विवाद हो गया। ओर्टिज ने कहा कि उसके फ्लैट में रहने वाला साथी बियर पी रहा था और खबरें देख रहा था। तब अमेरिका के नए राष्ट्रपति की आव्रजन नीतियों और मेक्सिको के लोगों के खिलाफ की जाने वाली भाषणबाजी से पैदा हुए डर से तनाव बढ़ गया। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी वह शराब पीता है, वह पागल हो जाता है। वह यही कहता है कि ‘यदि डोनाल्ड ट्रंप मुझे बाहर निकालने वाला है, तो इससे पहले कि कोई मुझे मार डाले, मैं बहुत से लोगों को मार डालूंगा और खुश रहूंगा।’’

ओर्टिज ने कहा कि उसके रूममेट ने उसकी उंगली तोड़ दी और उसके कान का एक बड़ा हिस्सा चबा डाला। इसके साथ ही उसने ओर्टिज को जान से मार डालने की धमकी भी दी। तभी ओर्टिज किसी तरह बचकर भाग निकला। पुलिस ने ओर्टिज का कान बरामद कर लिया और डॉक्टरों ने उसे वापस लगा दिया। पुलिस अब भी हमलावर की तलाश कर रही है। ओर्टिज का कहना है कि उसका रूममेट अमेरिका में वैध रूप से ही रह रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़