अदन में आत्मघाती हमलावर ने पांच सैनिकों की हत्या की

[email protected] । Apr 12 2016 4:19PM

अदन में एक आत्मघाती हमलावर ने सेना के नये रंगरूटों के बीच आज खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया जिसमें यमन के पांच सैनिकों की मौत हो गई।

अदन। अदन में एक आत्मघाती हमलावर ने यहां सेना के नये रंगरूटों के बीच आज खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया जिसमें यमन के पांच सैनिकों की मौत हो गई। ऐसा संदेह है कि आत्मघाती हमलावर अल कायदा का सदस्य था। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जब नये रंगरूटों का समूह अस्थायी राजधानी के रूप में काम आने वाले इस दक्षिणी शहर में स्थित अपनी छावनी की ओर जाने के लिए बढ़ा तब आत्मघाती हमलावर इनके एक समूह में जाकर शामिल हो गया।

गर्मियों में सरकार समर्थक बलों द्वारा शिया विद्रोहियों को बाहर निकाले जाने के बाद से चरमपंथियों ने कई बार सेना और सरकारी प्रतिष्ठानों को अपना निशाना बनाया है। यहां अल कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह सरकार और विद्रोहयों के बीच की लड़ाई के कारण फैली अराजकता का फायदा उठाता रहता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़