अदन में आत्मघाती हमलावर ने पांच सैनिकों की हत्या की

अदन में एक आत्मघाती हमलावर ने सेना के नये रंगरूटों के बीच आज खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया जिसमें यमन के पांच सैनिकों की मौत हो गई।

अदन। अदन में एक आत्मघाती हमलावर ने यहां सेना के नये रंगरूटों के बीच आज खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया जिसमें यमन के पांच सैनिकों की मौत हो गई। ऐसा संदेह है कि आत्मघाती हमलावर अल कायदा का सदस्य था। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जब नये रंगरूटों का समूह अस्थायी राजधानी के रूप में काम आने वाले इस दक्षिणी शहर में स्थित अपनी छावनी की ओर जाने के लिए बढ़ा तब आत्मघाती हमलावर इनके एक समूह में जाकर शामिल हो गया।

गर्मियों में सरकार समर्थक बलों द्वारा शिया विद्रोहियों को बाहर निकाले जाने के बाद से चरमपंथियों ने कई बार सेना और सरकारी प्रतिष्ठानों को अपना निशाना बनाया है। यहां अल कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह सरकार और विद्रोहयों के बीच की लड़ाई के कारण फैली अराजकता का फायदा उठाता रहता है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़