Britain : Rishi Sunak की युवाओं के लिए अनिवार्य राष्ट्रीय सेवा लागू करने की योजना

Rishi Sunak
प्रतिरूप फोटो
@RishiSunak

भारतीय मूल के नेता सुनक ने कहा कि उनकी योजना में 18 साल के युवाओं को 12 महीने के लिए पूर्णकालिक सैन्य नियुक्ति का विकल्प दिया जाएगा या एक साल के लिए महीने में एक सप्ताहांत के वास्ते स्वैच्छिक सेवा की योजना दी जाएगी। सैन्य नियुक्ति चयनात्मक होगी, जिसमें पात्रता तय करने के लिए परीक्षा ली जाएगी और इसमें सशस्त्र बल या साइबर रक्षा में काम करना शामिल होगा।

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी पहली बड़ी चुनावी घोषणा करते हुए कहा कि यदि कंजर्वेटिव पार्टी चार जुलाई के चुनाव में जीत दर्ज करती है तो वह युवाओं के लिए अनिवार्य राष्ट्रीय सेवा का एक साहसिक नया रूप पेश करेंगे। भारतीय मूल के नेता सुनक ने कहा कि उनकी योजना में 18 साल के युवाओं को 12 महीने के लिए पूर्णकालिक सैन्य नियुक्ति का विकल्प दिया जाएगा या एक साल के लिए महीने में एक सप्ताहांत के वास्ते स्वैच्छिक सेवा की योजना दी जाएगी। सैन्य नियुक्ति चयनात्मक होगी, जिसमें पात्रता तय करने के लिए परीक्षा ली जाएगी और इसमें सशस्त्र बल या साइबर रक्षा में काम करना शामिल होगा। 

सुनक ने अपनी पार्टी की यह घोषणा करने के लिए एक प्रचार वीडियो में कहा, ब्रिटेन में हमारे पास गर्व करने के लिए बहुत कुछ है लेकिन हमारे समाज में एक समस्या यह है कि हमारे पास युवाओं की ऐसी पीढ़ियां हैं जिनके पास वे अवसर नहीं हैं जिनके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा, “ब्रिटेन आज एक ऐसे भविष्य का सामना कर रहा है जो अधिक खतरनाक और अधिक विभाजित है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि लोकतांत्रिक मूल्य किस प्रकार खतरे में हैं। 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ से 15 लोगों की मौत

यही कारण है कि हम 18 वर्ष के बच्चों के लिए राष्ट्रीय सेवा का एक साहसिक नया मॉडल पेश करेंगे, जो या तो 12 महीने एक प्रतिस्पर्धी पूर्णकालिक सैन्य आयोग में बिता सकते हैं या प्रति माह एक सप्ताहांत समुदाय के भीतर विभिन्न भूमिकाओं में स्वयंसेवा में लगा सकते हैं, जैसे कि अशक्त लोगों को भोजन आदि वितरित करना या खोज और बचाव में सेवा देना।” सुनक ने कहा कि इससे युवाओं को मूल्यवान कौशल हासिल करने में मदद मिलेगी, ब्रिटेन अधिक सुरक्षित बनेगा और एक मजबूत राष्ट्रीय संस्कृति का निर्माण होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़