ताइवान ने अमेरिका से टैंक, हवाई रक्षा प्रणाली खरीदने के आग्रह की पुष्टि की

taiwan-confirmed-the-request-to-buy-tank-air-defense-system-from-the-united-states

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने 108 एम1ए2 अब्राम्स टैंक, 1,240 बख्तरबंद वाहन विध्वंसक टीओडब्ल्यू मिसाइल, 409 टैंक विध्वंसक जैवलिन मिसाइल और 250 हवाई रक्षा स्टिंगर मिसाइलों के लिए आग्रह पत्र भेजा है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि प्रक्रिया सामान्य तरीके से जारी है।

ताइपे। ताइवान ने पुष्टि की है कि उसने अमेरिका से 100 से अधिक टैंक, हवाई रक्षा प्रणाली और टैंक विध्वंसक मिसाइल प्रणाली देने का आग्रह किया है। इस रक्षा खरीद से अमेरिका और चीन के बीच पहले से ही चले आ रहे तनाव के और गहरा होने की आशंका है।

इसे भी पढ़ें: ताइवान ने अमेरिका स्थित अपने दूतावास का नाम किया परिवर्तित

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने 108 एम1ए2 अब्राम्स टैंक, 1,240 बख्तरबंद वाहन विध्वंसक टीओडब्ल्यू मिसाइल, 409 टैंक विध्वंसक जैवलिन मिसाइल और 250 हवाई रक्षा स्टिंगर मिसाइलों के लिए आग्रह पत्र भेजा है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि प्रक्रिया सामान्य तरीके से जारी है।

इसे भी पढ़ें: एशिया के पहले समलैंगिक विवाह विधेयक पर वोट करेगी ताइवान की संसद

ताइवान के लिए अमेरिका हथियारों का मुख्य आपूर्तिकर्ता है। चीन को ऐसे किसी कदम से इसलिए दिक्कत होती है क्योंकि वह ताइवान को अपना हिस्सा मानता है। खबरों में यह भी कहा गया है कि ताइवान ने 66 अतिरिक्त एफ-16 लड़ाकू विमान खरीदने का भी आग्रह भेजा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़