टेड क्रूज और बर्नी सैंडर्स ने विस्कॉन्सिन में दर्ज की जीत

टेड क्रूज और बर्नी सैंडर्स ने विस्कॉन्सिन प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज करके अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों क्रमश: ट्रंप और हिलेरी को यह संदेश दे दिया है कि वे अभी चुनावी दौड़ से बाहर नहीं हुए हैं।

वाशिंगटन। रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के दावेदार टेड क्रूज और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के दावेदार बर्नी सैंडर्स ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हुए विस्कॉन्सिन प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज करके अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों क्रमश: डोनॉल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन को यह संदेश दे दिया है कि वे अभी चुनावी दौड़ से बाहर नहीं हुए हैं। फॉक्स न्यूज और एनबीसी समेत अमेरिकी नेटवर्कों ने विस्कॉन्सिन में मतदान समाप्त होने के आधे घंटे के भीतर ही क्रूज और सैंडर्स की जीत की घोषणा कर दी।

टेक्सास के सीनेट क्रूज ट्रंप के 35 प्रतिशत समर्थन के मुकाबले 49 प्रतिशत मतों के साथ आगे रहे। ओहायो के गवर्नर जॉन कैसिच को मात्र 14 प्रतिशत समर्थन मिला। वह तीसरे स्थान पर रहे।विस्कॉन्सिन में क्रूज की जीत से ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। क्रूज की जीत के बाद रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दौड़ में नया मोड़ आ सकता है। न्यूयॉर्क के रियल एस्टेट दिग्गज ने विस्कॉन्सिन में जीत करके सभी को हैरान कर देने की बात कही थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाने पर अब उनकी जीत का रास्ता मुश्किल प्रतीत हो रहा है। रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के लिए उन्हें 1,237 डेलीगेट के समर्थन की आवश्यकता है जिसे क्रूज की इस जीत ने मुश्किल बना दिया है। क्रूज की जीत ने उन्हें ट्रंप के निकट प्रतिद्वंद्वी के दर्जे को मजबूत कर दिया है और कैसिच को उम्मीदवार बनने की लड़ाई में काफी पीछे छोड़ दिया है।

दूसरी ओर वर्मोंट के सीनेटर सैंडर्स को हिलेरी के 43 प्रतिशत के मुकाबले 57 प्रतिशत समर्थन मिला लेकिन हिलेरी को आगामी प्राइमरी में जीत का भरोसा है। उन्हें न्यूयॉर्क और पेंसिल्वेनिया में सैंडर्स के मुकाबले दोहरे आंकड़े में बढ़त प्राप्त होने की संभावना है। न्यूयॉर्क में 19 अप्रैल और पेंसिल्वेनिया में इसके एक सप्ताह बाद चुनाव होंगे। इन राज्यों में ट्रंप को भी बढ़त मिलने की संभावना है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़