Trump की हत्या की साजिश के आरोपी को इजराइली पर्यटकों को भी निशाना बनाने का दिया था जिम्मा: अधिकारी

Donald Trump
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Nov 10 2024 11:55AM

डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रचने के आरोप में एफबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए एक ईरानी नागरिक को ईरानियों ने श्रीलंका में इजराइली पर्यटकों को निशाना बनाने का भी काम सौंपा था। ईरान के फरहाद शकेरी (51) के खिलाफ ट्रंप की हत्या की साजिश में कथित संलिप्तता के संबंध में आपराधिक शिकायत दर्ज की गई।

वाशिंगटन । अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रचने के आरोप में अमेरिकी खुफिया ब्यूरो (एफबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए गए एक ईरानी नागरिक को ईरानियों ने श्रीलंका में इजराइली पर्यटकों को निशाना बनाने का भी काम सौंपा था। न्याय विभाग ने यह जानकारी दी। ईरान के फरहाद शकेरी (51) के खिलाफ ट्रंप की हत्या की साजिश में कथित संलिप्तता के संबंध में शुक्रवार को आपराधिक शिकायत दर्ज की गई। शकेरी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) का सदस्य है। वह फिलहाल फरार है और माना जा रहा है कि वह तेहरान में है।

न्याय विभाग ने कहा, ‘‘उसे श्रीलंका में इजराइली पर्यटकों को निशाना बनाने का भी काम सौंपा गया था।’’ संघीय अदालत में दायर दस्तावेजों के अनुसार शकेरी को आईआरजीसी ने श्रीलंका में इजराइली पर्यटकों को निशाना बनाने और अक्टूबर 2024 में सामूहिक गोलीबारी की योजना बनाने के लिए कहा था। अमेरिका और इजराइल की सरकारों ने पिछले माह सार्वजनिक रूप से यात्रियों को अरुगम खाड़ी क्षेत्र में पर्यटक स्थलों को निशाना बनाकर हमले किए जाने के खतरों के बारे में चेतावनी दी थी और उसके ठीक बाद श्रीलंकाई अधिकारियों ने इन चेतावनियों के मद्देनजर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने की सूचना दी।

 विभाग ने कहा कि 28 अक्टूबर को अमेरिका और इजराइल की सरकारों की ओर से सार्वजनिक यात्रा चेतावनियां जारी होने और श्रीलंकाई अधिकारियों द्वारा सीसी-2 की गिरफ्तारी के बाद, शकेर ने एफबीआई को बताया कि उसने पहले सीसी-2 को श्रीलंका में इजराइली वाणिज्य दूतावास की निगरानी करने का काम सौंपा था। शकेर ने बताया कि वह और सीसी-2 जेल में साथ में थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़