पेरिस हवाई अड्डे पर हमलावर ने शराब का सेवन किया था

[email protected] । Mar 20 2017 11:27AM

फ्रांस में पेरिस के ओर्ली हवाई अड्डे पर एक सैनिक पर हमला करने वाले हमलावर ने नशीले पदार्थ और शराब का सेवन कर रखा था। हमलावर बाद में गोली लगने से मारा गया था।

पेरिस। फ्रांस में पेरिस के ओर्ली हवाई अड्डे पर एक सैनिक पर हमला करने वाले हमलावर ने नशीले पदार्थ और शराब का सेवन कर रखा था। हमलावर बाद में गोली लगने से मारा गया था। एक न्यायिक सूत्र ने बताया कि जांचकर्ता 39 वर्षीय जियाद बेन बेल्गासेम द्वारा शनिवार को किये हमले के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

हमले के कारण राजधानी स्थित हवाई अड्डे पर सुरक्षा को लेकर भय उत्पन्न हो गया था और अस्थायी रूप से उसे बंद भी करना पड़ा था। सूत्र ने कहा, ‘‘रविवार को टॉक्सिकोलॉजी परीक्षण (नशीले पदार्थ और शराब संबंधी जांच) में उसके रक्त में 0–93 ग्राम प्रति लीटर शराब और कैनबिस एवं कोकीन भी पाई गई।’’ बेन बेल्गासेम के पिता ने पूर्व में इस बात पर जोर दिया था कि उनका बेटा ‘‘आतंकी नहीं है’’ और यह कदम उसने नशीले पदार्थ और शराब के प्रभाव में उठाया था। हमलावर के माता पिता ट्यूनीशियाई हैं। फ्रांस में जन्मे बेन बेल्गासेम ने दक्षिण टर्मिनल पर शनिवार सुबह गश्त लगा रही महिला सैन्यकर्मी के सिर पर बंदूक तान दी थी और वह चिल्ला रहा था कि उसे ‘‘अल्लाह के लिये मरना है’’।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़