जंग अभी बाकी है! युद्धविराम के बाद भी इजरायली हमलों में 72 की हुई मौत

Israeli
ANI
अभिनय आकाश । Jan 16 2025 7:42PM

वार्ता में शामिल दो अधिकारियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि हमास ने गाजा पट्टी में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक मसौदा समझौते को स्वीकार कर लिया है। एक इजराइली अधिकारी ने बताया कि वार्ता में प्रगति हुई है, लेकिन ब्योरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इजराइल-हमास युद्ध में 46,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि युद्धविराम घोषित होने के बाद से इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 72 लोग मारे गए हैं। इन हमलों ने क्षेत्र में संघर्ष विराम की नाजुकता पर चिंताएँ बढ़ा दी हैं। संघर्ष विराम के बाद नए सिरे से हिंसा हुई है, जिससे इसकी प्रभावशीलता और क्षेत्र में शांति प्रयासों के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने मामले को आगे बढ़ने से रोकने के लिए तत्काल अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप का आह्वान किया है। हालिया हमले ऐसे समय में हुए हैं जब इजराइल और हमास पिछले 15 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने और बंधकों को रिहा करने के लिए संघर्ष विराम समझौते पर सहमत होने के करीब हैं।

इसे भी पढ़ें: Gaza Ceasefire: भारत ने किया इस्राइल-हमास युद्ध विराम समझौते का स्वागत, कहा- मानवीय सहायता की सुरक्षित आपूर्ति हो सकेगी

वार्ता में शामिल दो अधिकारियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि हमास ने गाजा पट्टी में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक मसौदा समझौते को स्वीकार कर लिया है। एक इजराइली अधिकारी ने बताया कि वार्ता में प्रगति हुई है, लेकिन ब्योरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इजराइल-हमास युद्ध में 46,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़