India Vs Pak: दुश्मन के इलाके तक ले जाएंगे लड़ाई...पाकिस्तानी फौज की भारत को गीदड़भभकी

 Pakistani army
ANI
अभिनय आकाश । Apr 26 2023 3:32PM

जरनल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि अगर सीमा पर भारत दुस्साहस करने की कोशिश करता है तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा।

दो वरिष्ठ पत्रकारों ने पूर्व आर्मी चीफ के हवाले से यह कहा कि इस्लामाबाद के पास भारत के खिलाफ लड़ने के लिए गोला-बारूद और आर्थिक ताकत की कमी का खुलासा करने के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपनी चाल तेज कर दी। डीजी आईएसपीआर मेजर जनरल अहमद शरीफ ने पाक सेना की 'ऑपरेशनल तैयारियों' के दावों को नकारा है। मेजर जनरल शरीफ ने स्थिति उत्पन्न होने पर लड़ाई को भारत के क्षेत्र में ले जाने' की भी धमकी दी है। 

इसे भी पढ़ें: Crash Course on Kashmir | शैव संप्रदाय वाले कश्मीर में इस्लाम कब और कैसे आया?

जरनल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि अगर सीमा पर भारत दुस्साहस करने की कोशिश करता है तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने पत्रकारों को बुलाई बैठक में कहा था कि पाकिस्तान की आर्मी के पास हथियार नहीं हैं, टैंक खराब पड़े हैं। लिहाजा वो भारत से लड़ने के काबिल नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: अचानक से चीन क्यों पहुंच गए आर्मी चीफ मुनीर, क्या पाकिस्तान में लगने वाला है मार्शल लॉ?

उन्होंने दावा किया कि ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट के दौरान पाकिस्तान की वायु सेना ने राष्ट्र की लचीलापन और वायु सेना के संकल्प को दिखाया। 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा वाहनों के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि, डीजी आईएसपीआर मेजर जनरल अहमद शरीफ ने कहा, "पुलवामा हमले के झूठे बहाने, भारत मंच ने एक काल्पनिक लक्ष्य पर कायरतापूर्ण हमला किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़