मेक्सिको में विस्फोट में मरने वालों की संख्या 32 हुई
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको की सरकारी तेल कंपनी ने कहा है कि भीषण विस्फोट में नष्ट हुए एक पेट्रोकेमिकल संयंत्र से चार और शव बरामद किये गये हैं। इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है। पेट्रोलेओस मेक्सिकनोस ने एक बयान में बताया कि घटनास्थल पर श्वान दस्तों के साथ तलाशी ली गयी जहां और शव मिले। इसमें बताया गया है कि उस दिन संयंत्र में जितने लोग थे, उनका पता लगा लिया गया है।
कंपनी ने बताया कि मेक्सिको सिटी के 600 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में कोटजाकोलकोस स्थित संयंत्र में हुए इस विस्फोट में 130 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पेमेक्स ने कहा है कि विस्फोट एक रिसाव के बाद हुआ, लेकिन इसके स्रोत का पता अभी नहीं चल पाया है। पेट्रोक्विमिका मेक्सिकाना डे विनिलो के क्लोराडोस 3 संयंत्र में घातक औद्योगिक रसायन विनाइल क्लोराइड तैयार किया जाता था।
अन्य न्यूज़