Pakistan Crisis Imran: पुलिस कर रही खुलेआम गोलीबारी, सभी को जल्द पहुंचना चाहिए, इमरान vs शहबाज की जंग ने पाकिस्तान को दिखाया गृह युद्ध जैसा मंजर

Pakistan
@ImranKhanPTI
अभिनय आकाश । Mar 15 2023 2:15PM

इमरान की पार्टी का कहना है कि इमरान खान के घर पर 'अत्यधिक हमला' किया जा रहा है इमरान खान की पीटीआई पार्टी ने ट्वीट किया है कि लाहौर के जमान पार्क इलाके में स्थित उनके घर पर हमले की आशंका है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास पर इस समय 'गंभीर हमला' हो रहा है और पुलिस तथा संभ्रांत रेंजर्स बल खुलेआम गोलीबारी कर रहे हैं। इसने सभी समर्थकों से तुरंत लाहौर के जमान पार्क इलाके में पहुंचने का आह्वान किया। तोशखाना मामले में मंगलवार शाम खान के समर्थकों और उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के बीच झड़पें हुईं और तब से जारी हैं। पीटीआई के अध्यक्ष ने आज कहा कि इस्लामाबाद पुलिस की 'असली मंशा' उन्हें गिरफ्तार करना नहीं बल्कि उनका 'अपहरण और हत्या' करना है।

इसे भी पढ़ें: Toshakhana Pakistan: जरदारी उठा ले गए बीएमडब्‍ल्‍यू कार, मुफ्त उपहार लेने में शौकत अजीज टॉप पर, तोशाखान भंडार में छोड़ी केवल 9 किताबें

इमरान की पार्टी का कहना है कि इमरान खान के घर पर 'अत्यधिक हमला' किया जा रहा है इमरान खान की पीटीआई पार्टी ने ट्वीट किया है कि लाहौर के जमान पार्क इलाके में स्थित उनके घर पर हमले की आशंका है। पीटीआई ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि रेंजर्स और पुलिस द्वारा गोलीबारी की जा रही है। ज़मान पार्क पर अत्यधिक तेज हमला हो रहा है !! पीडीएम और पाकिस्तान के दुश्मन यही चाहते हैं। पूर्वी पाकिस्तान त्रासदी से कोई सबक नहीं सीखा। सभी को जल्द से जल्द पहुंचना चाहिए। इससे पहले बुधवार को, खान ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अर्धसैनिक बल रेंजर्स को तैनात करने के लिए अधिकारियों की निंदा की थी। इमरान ने कहा कि हमारे रेंजर्स अब लोगों के साथ सीधे टकराव में हैं। पूर्व प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रतिष्ठान से मेरा सवाल है, जो दावा करते हैं कि वे "तटस्थ" हैं: क्या यह तटस्थता का आपका विचार है? 

इसे भी पढ़ें: Imran Khan Arrest Update | 18 मार्च को पाकिस्तान की कोर्ट में पेश होंगे इमरान खान, कहा- गिरफ्तार होने के लिए मानसिक रूप से तैयार था

पीटीआई ने खान के आवास पर घेराबंदी को लेकर लाहौर की अदालत में याचिका दायर की

पीटीआई के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी का कहना है कि उनकी पार्टी ने लाहौर उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर शहर के जमान पार्क इलाके में इमरान खान के आवास पर चल रहे पुलिस अभियान को रोकने की मांग की है। अदालत के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए चौधरी ने मांग की कि खान के घर की घेराबंदी तुरंत समाप्त की जानी चाहिए। उन्होंने अदालत से लाहौर पुलिस प्रमुख को बुलाने और ऑपरेशन रोकने का निर्देश देने की अपील की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़