व्हाइट हाउस ने वीडियो जारी कर उड़ाया Nicolas Maduro का मजाक, दिखाई गिरफ्तारी की इनसाइड स्टोरी

Nicolas Maduro
Instagram
एकता । Jan 4 2026 6:09PM

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद व्हाइट हाउस ने एक विवादित वीडियो जारी किया है, जिसमें उनके पुराने बयानों का उपयोग कर उनका उपहास किया गया है और अमेरिकी सैन्य अभियान की फुटेज दिखाई गई है। मादुरो और उनकी पत्नी को अब ब्रुकलिन के डिटेंशन सेंटर में रखा गया है, जहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस की नाटकीय गिरफ्तारी के एक दिन बाद, व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में न केवल मादुरो का मजाक उड़ाया गया है, बल्कि शनिवार को काराकास में किए गए अमेरिकी सैन्य ऑपरेशन की फुटेज भी दिखाई गई है।

'कायर... आओ मुझे ले जाओ', मादुरो के पुराने बयानों से पलटवार

व्हाइट हाउस द्वारा शेयर किए गए इस एडिटेड वीडियो में मादुरो के उन पुराने भाषणों के क्लिप्स का इस्तेमाल किया गया है, जिनमें वे अमेरिका को चुनौती दे रहे थे। वीडियो के सबटाइटल्स में बड़े अक्षरों में लिखा है, 'आओ मुझे ले जाओ, मैं इंतजार करूंगा' और 'कायर!'। जैसे ही मादुरो के ये पुराने बयान खत्म होते हैं, वीडियो शनिवार को काराकास में हुए धमाकों और अमेरिकी फाइटर जेट्स की उड़ान के फुटेज पर कट जाता है, जो मादुरो की गिरफ्तारी की ओर इशारा करता है।

सेक्रेटरी ऑफ वॉर की चेतावनी, मौका खत्म हो गया

वीडियो में अमेरिकी सेक्रेटरी ऑफ वॉर पीट हेगसेथ का एक कड़ा संदेश भी शामिल है। उन्होंने कहा, 'निकोलस मादुरो के पास मौका था, लेकिन अब वह खत्म हो चुका है।' हेगसेथ ने राष्ट्रपति ट्रंप की कार्यशैली की तारीफ करते हुए चेतावनी दी, 'लोगों को यह समझने की जरूरत है कि यह ऐसे राष्ट्रपति नहीं हैं जो सिर्फ बातें करते हैं या प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। अगर वह गंभीर हैं, तो उनका मतलब वही होता है। इस राष्ट्रपति के साथ गेम मत खेलो, क्योंकि इसका नतीजा अच्छा नहीं होगा।'

इसे भी पढ़ें: Delcy Rodriguez बनीं अंतरिम राष्ट्रपति, ट्रंप ने Venezuela को अमेरिकी नियंत्रण में लिया

अमेरिकी सैन्य इतिहास का 'सबसे शानदार प्रदर्शन'

वीडियो में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी नजर आ रहे हैं, जो अपनी सेना की पीठ थपथपा रहे हैं। उन्होंने इस ऑपरेशन को अमेरिकी सैन्य इतिहास का सबसे 'शक्तिशाली और असरदार' प्रदर्शन करार दिया। ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक वेनेजुएला में पूरी तरह सत्ता परिवर्तन नहीं हो जाता, तब तक अमेरिका ही उस देश का प्रशासन चलाएगा।

इसे भी पढ़ें: US-Venezuela Conflict । मादुरो की गिरफ्तारी और कराकास पर हमला, Trump के एक्शन के पीछे की 3 बड़ी वजहें

अब कहां हैं मादुरो?

ताजा जानकारी के मुताबिक, मादुरो और उनकी पत्नी को पहले ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन के मुख्यालय ले जाया गया था। इसके बाद, उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच हेलीकॉप्टर से ब्रुकलिन के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। सोमवार को उन्हें मैनहट्टन की फेडरल कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़