इराक मामले में ब्लेयर के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं

[email protected] । Mar 16 2017 12:32PM

ब्रिटेन में सांसदों की एक समिति ने कहा है कि वर्ष 2003 के इराक हमले के मामले में नये सबूत सामने नहीं आने तक ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर किसी जांच का सामना नहीं करेंगे।

लंदन। ब्रिटेन में सांसदों की एक समिति ने कहा है कि वर्ष 2003 के इराक हमले के मामले में नये सबूत सामने नहीं आने तक ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर किसी जांच का सामना नहीं करेंगे। गौरतलब है कि ब्लेयर पर आरोप लगे थे कि हमले से पहले उन्होंने ससंद को गुमराह किया था। संसद की लोक प्रशासन और संवैधानिक मामलों की समिति ने कहा कि इराक युद्ध मामले में सात वर्ष की आधिकारिक जांच में ब्लेयर को ‘‘संसद या जनता से विश्वासघात करने के लिए व्यक्तिगत रूप से स्पष्ट फैसला लेने के’’ आरोपों से मुक्त कर दिया गया।

समिति ने कहा कि विभाजनकारी युद्ध की कई पड़तालों में संसदीय जांच कराने के लिए पर्याप्त आधार प्राप्त नहीं हुए हैं। वर्ष 1997 से वर्ष 2007 के तक, एक दशक लंबे ब्लेयर के प्रधानमंत्री कार्यकाल का सबसे विवादित फैसला अमेरिका के नेतृत्व में इस युद्ध में उतरना था। वर्ष 2009 में ब्रिटिश सेना इराक से लौट आई थी लेकिन तब तक इस संघर्ष में 179 ब्रिटिश सैनिक, लगभग 4,500 अमेरिकी जवान और 1,00,000 से अधिक इराकी मारे जा चुके थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़