G-7 शिखर सम्मेलन में ईरान और अमेरिका के बीच नहीं होगी कोई बातचीत

there-will-be-no-talks-between-iran-and-america-at-the-g-7-summit
[email protected] । Aug 26 2019 4:44PM

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान वार्ता के लिए फ्रांस के शहर बिआरित्ज पहुंचे। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इस बारे में बताया। प्रवक्ता अब्बास मूसावी ने परमाणु समझौते को बचाने की उनकी कोशिश का हवाला देते हुए एक ट्वीट किया कि जरीफ ईरान और फ्रांस के राष्ट्रपतियों के बीच हालिया कदमों के संबंध में वार्ता जारी रखने के लिए बिआरित्ज पहुंचे हैं, जहां पर जी-7 की बैठक हो रही है।

तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान वार्ता के लिए फ्रांस के शहर बिआरित्ज पहुंचे। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इस बारे में बताया। प्रवक्ता अब्बास मूसावी ने परमाणु समझौते को बचाने की उनकी कोशिश का हवाला देते हुए एक ट्वीट किया कि जरीफ ईरान और फ्रांस के राष्ट्रपतियों के बीच हालिया कदमों के संबंध में वार्ता जारी रखने के लिए बिआरित्ज पहुंचे हैं, जहां पर जी-7 की बैठक हो रही है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ कोई बैठक या वार्ता नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मिले ईरान के विदेश मंत्री, कहा- आगे का रास्ता है कठिन

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव घटाने के मकसद से फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और उनके ईरानी समकक्ष हसन रूहानी ने हालिया सप्ताहों में कई बार फोन पर बातचीत की है। ईरान के साथ 2015 में हुए समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़