नए प्रतिबंध की धमकी, इधर अपने दूत विटकॉफ को मॉस्को भेजने की तैयारी, रूस को डराना तो चाहते हैं ट्रंप, लेकिन पुतिन से खुद भी डरते हैं?

Moscow
AI Image
अभिनय आकाश । Aug 1 2025 2:18PM

ट्रंप ने आगे बताया कि विटकॉफ की इज़राइल यात्रा के बाद रूस की यात्रा होगी। विटकॉफ की मध्य पूर्व की वर्तमान यात्रा के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि गाजा में इज़राइली युद्ध पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों से मिलेंगे। इसके साथ ही वह रूस जा रहे हैं, चाहे आप मानें या न मानें। गौरतलब है कि विटकॉफ की आखिरी ज्ञात रूस यात्रा इसी साल अप्रैल में हुई थी, जब उन्होंने क्रेमलिन में पुतिन से मुलाकात की थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके विदेशी दूत स्टीव विटकॉफ आने वाले दिनों में रूस की यात्रा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मास्को पर नए प्रतिबंध लगाने की धमकी दी। ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए अपनी इस महत्वाकांक्षा का खुलासा किया। रूस की आलोचना करते हुए, ट्रंप ने यूक्रेन पर रूस के लगातार हमले को घृणित बताया। हालांकि, उन्होंने इस बात पर संदेह व्यक्त किया कि क्या ये प्रतिबंध रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को परेशान करेंगे। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, "हम प्रतिबंध लगाने वाले हैं, मुझे नहीं पता कि ये प्रतिबंध उन्हें [पुतिन] परेशान करेंगे।

इसे भी पढ़ें: भारत पर 500% टैरिफ वाला बिल ला रहा अमेरिका? ढाल बनकर खड़ा हुआ रूस, कहा- जो करना है कर लो

ट्रंप ने आगे बताया कि विटकॉफ की इज़राइल यात्रा के बाद रूस की यात्रा होगी। विटकॉफ की मध्य पूर्व की वर्तमान यात्रा के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि गाजा में इज़राइली युद्ध पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों से मिलेंगे। इसके साथ ही वह रूस जा रहे हैं, चाहे आप मानें या न मानें। गौरतलब है कि विटकॉफ की आखिरी ज्ञात रूस यात्रा इसी साल अप्रैल में हुई थी, जब उन्होंने क्रेमलिन में पुतिन से मुलाकात की थी। हालाँकि, दोनों के बीच हुई बातचीत से यूक्रेन युद्ध को तुरंत समाप्त करने में कोई सफलता नहीं मिली। तब से, पुतिन के प्रति ट्रंप की हताशा काफ़ी बढ़ गई है और शांति की संभावनाएँ धुंधली होती जा रही हैं। जब उनसे यूक्रेन पर रूस के लगातार मिसाइल हमलों के बारे में पूछा गया, तो ट्रंप ने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वे जो कर रहे हैं, वह घृणित है। मुझे लगता है कि यह घृणित है। 

इसे भी पढ़ें: टैरिफ आर्थिक युद्ध नहीं, आत्मनिर्भर शांति का रास्ता बने

ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं पता कि प्रतिबंधों से उन्हें कोई परेशानी है। आप जानते हैं, उन्हें प्रतिबंधों के बारे में पता है। मैं प्रतिबंधों, शुल्कों और बाकी सब चीज़ों के बारे में किसी से भी बेहतर जानता हूँ। मुझे नहीं पता कि इसका कोई असर होगा या नहीं, लेकिन हम ऐसा करेंगे। गौरतलब है कि नई दिल्ली द्वारा रूस से तेल की निरंतर खरीद के कारण अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत प्रतिबंध लगा दिए हैं। इस बीच, ट्रंप प्रशासन ने चीन को भी यही चेतावनी दी है, जिस पर बीजिंग ने बताया कि कैसे अमेरिका रूस के साथ व्यापार जारी रखे हुए है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़