यमन में किए गए हमलों में अल कायदा के तीन सदस्यों की मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 06, 2016 11:10AM
अमेरिका ने उन जिहादियों को रोकने के लिए यमन में कई ड्रोन हमले किए हैं जिन्होंने सरकार एवं हुती विद्रोहियों के बीच संघर्ष के कारण सत्ता में पैदा हुए खालीपन का फायदा उठाया।
वाशिंगटन। यमन में किए गए अमेरिकी सेना के हमले में अल कायदा के तीन सदस्य मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बहरहाल, अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने शुक्रवार को यह जानकारी मुहैया नहीं कराई कि गुरुवार को किए गए इस हमले को किस प्रकार अंजाम दिया गया और इस हमले में कौन मारा गया, लेकिन उसने बताया कि यह हमला मध्य यमन के शाबवा प्रांत में हुआ।
अमेरिका ने उन जिहादियों को रोकने के लिए यमन में कई ड्रोन हमले किए हैं जिन्होंने सरकार एवं हुती विद्रोहियों के बीच संघर्ष के कारण सत्ता में पैदा हुए खालीपन का फायदा उठाया। यमन की सरकार को सैन्य समर्थन मुहैया करा रहे सऊदी नीत गठबंधन ने भी जिहादियों पर से निगाह फेर ली है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़