तूफान ‘मैथ्यू’ के कारण फ्लोरिडा में तीन लोगों की मौत

[email protected] । Oct 8 2016 10:55AM

अमेरिका के फ्लोरिडा में भीषण तूफान ‘मैथ्यू’ के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है। सेंट लूसी काउंटी में जिला अग्निशमन विभाग की प्रवक्ता कैथरीन चानी ने यह जानकारी दी।

मियामी। अमेरिका के फ्लोरिडा में भीषण तूफान ‘मैथ्यू’ के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है। अग्निशमन दल की प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि मध्य फ्लोरिडा की सेंट लूसी काउंटी में 58 वर्षीय एक महिला को रात में दिल का दौरा पड़ा लेकिन ‘मैथ्यू’ के कारण चल रही आंधी की वजह से दमकल कर्मी महिला तक नहीं पहुंच सके।

सेंट लूसी काउंटी में जिला अग्निशमन विभाग की प्रवक्ता कैथरीन चानी ने कहा कि दमकल कर्मी महिला तक नहीं पहुंच पाए और दुर्भाग्यवश उसकी मौत हो गयी। इस तरह बचाव दल को सुबह 82 वर्षीय एक वृद्ध के बारे में सूचना मिली कि उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है। लक्षणों से ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। कैथरीन ने कहा, ‘‘हम तेज हवाओं के कारण वहां भी नहीं पहुंच सकें।’’ वृद्ध को एक निजी वाहन से नजदीक के अस्पताल ले जाया गया और बाद में अग्निशमन अधिकारियों को पता चला कि उनकी मौत हो गई।

काउंटी के प्रबंधक जिम डिन्नीन ने बताया कि वोलुसिया काउंटी में एक महिला कल दोपहर तूफान धीमा पड़ने के बाद जानवरों को चारा खिलाने के लिए बाहर निकली थी, लेकिन इसी दौरान उसके ऊपर पेड़ गिर जाने से उसकी मौत हो गयी। उल्लेखनीय है कि कैरेबियाई क्षेत्र से इस सप्ताह की शुरूआत में उठे श्रेणी पांच के इस तूफान के कारण हैती में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है और डोमिनिकन गणराज्य में चार लोग मारे गए हैं। मैथ्यू को शुक्रवार को दूसरी श्रेणी के शक्तिशाली तूफान में रूप में मापा गया था। इसके पूर्वोत्तर फ्लोरिडा तट पर पहुंचने पर 175 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़