खैबर पख्तूनख्वा में जांच चौकी पर आतंकवादी हमले में तीन पुलिसकर्मी मारे गए

Khyber Pakhtunkhwa
ANI

पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। हालांकि, गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी मारे गए। जैब ने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को एक जांच चौकी पर आतंकवादियों के हमले में तीन पुलिसकर्मी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला पुलिस अधिकारी खान जैब ने बताया कि यह हमला हंगू जिले के काजी तालाब पुलिस जांच चौकी पर हुआ, जब आतंकवादियों ने पास के एक पहाड़ से सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की।

पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। हालांकि, गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी मारे गए। जैब ने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने हमले की कड़ी निंदा की और बिना देर किए घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजने का आदेश दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़