Sudan Road Accident | सूडान में हुआ दर्दनाक हादसा, मौके पर ही 16 लोगों ने गवाई जान

Sudan
ANI

सूडान के शहर उम्मदुर्मान में एक यात्री बस की एक राजमार्ग पर खड़े ट्रक से मंगलवार सुबह टक्कर हो गई। घटना में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बस ने अचानक से सड़क से नीचे उतर गई और खड़े ट्रक से जा टकराई।

काहिरा। सूडान के शहर उम्मदुर्मान में एक यात्री बस की एक राजमार्ग पर खड़े ट्रक से मंगलवार सुबह टक्कर हो गई। घटना में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बस ने अचानक से सड़क से नीचे उतर गई और खड़े ट्रक से जा टकराई। पुलिस के बयान के मुताबिक, घटना में 19 लोग जख्मी भी हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: Terrorism in Pakistan | प्रधानमंत्री शरीफ ने पाकिस्तान से आतंकवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया

पुलिस ने कहा कि बस उत्तर दारफुर की प्रांतीय राजधानी फाशीर से खारतूम की ओर जा रही थी। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उम्मदुर्मान के अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों को मुर्दा घर ले जाया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़