शांति समझौते पर बोले पाक विदेश मंत्री- अफगानिस्तान में उपद्रवी डाल सकते हैं खलल

troubleshooter-may-disrupt-peace-process-in-afghanistan-pakistan-s-foreign-minister
[email protected] । Mar 2 2020 12:38PM

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को आगाह किया कि उपद्रवी लोग अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश कर सकते हैं।कुरैशी ने कहा कि उन्होंने हस्ताक्षर समारोह के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मुलाकात की और इसका जिक्र किया कि माहौल बिगाड़ने वालों को रोकना महत्वपूर्ण है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को आगाह किया कि उपद्रवी लोग अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 18 साल के लंबे संघर्ष के बाद अफगानिस्तान से लौटेगी अमेरिकी सैनिकों की टोली

अमेरिका और तालिबान ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में स्थायी शांति लाने के लिए दोहा में एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

कुरैशी कई विदेशी गणमान्य लोगों में शामिल थे जो शनिवार को कतर में हस्ताक्षर के लिए आयोजित समारोह में शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका-तालिबान शांति समझौते के बीच विदेश सचिव श्रृंगला ने कहा- भारत अफगानिस्तान के साथ

दोहा से लौटने पर इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, कुरैशी ने कहा कि उन्होंने हस्ताक्षर समारोह के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मुलाकात की और इसका जिक्र किया कि माहौल बिगाड़ने वालों को रोकना महत्वपूर्ण है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़