ट्रम्प ने क्रूज पर लगाया डेलिगेट को रिश्वत देने का आरोप

[email protected] । Apr 25 2016 4:21PM

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प ने पार्टी में अपने प्रतिद्वंद्वी सीनेटर टेड क्रूज पर डेलिगेट को रिश्वत देने का आरोप लगाया है।

वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प ने पार्टी में अपने प्रतिद्वंद्वी सीनेटर टेड क्रूज पर डेलिगेट को रिश्वत देने का आरोप लगाया है और विश्वास जताया है कि इस तरह की हरकतें उन्हें पार्टी का उम्मीदवारी बनने के लिए जरूरी अधिकतर डेलिगेट का समर्थन पाने से रोक नहीं सकेंगी। ट्रम्प ने मैरीलैंड में हैगर्सटाउन में अपनी एक प्रचार रैली में मौजूद समर्थकों से कहा, ‘‘वह (क्रूज) लोगों को निश्चित तौर पर रिश्वत दे रहे हैं।’’ पेनसिलवेनिया, डेलावेर, कनेक्टिकट और रोड आइलैंड सहित हैगर्सटाउन में कल प्राइमरी चुनाव होने हैं। इन सभी राज्यों में लगभग आगे चल रहे ट्रम्प ने रविवार को दावा किया कि वह सभी पांच राज्यों में प्रभावी जीत दर्ज करेंगे।

उन्होंने हालिया चुनावों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘आप मंगलवार को देखेंगे, यह भी पांचों चुनाव के जैसा ही होगा। मैं नहीं जानता लेकिन मुझे चुनाव में विश्वास है।’’ ट्रम्प ने कहा, ‘‘इसलिए, आईए कहें कि हम लोग पांचों में जीत करेंगे। हम लोग सभी पांच राज्यों में जीतेंगे। हमने काफी कुछ हासिल किया है।’’ उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि इस जीत से वह 1,237 में से अधिकतर डेलिगेट का समर्थन पाने के करीब पहुंच जाएंगे। इस जादुई आंकड़े पर पहुंचते ही ओपन या कंटेस्टेड कन्वेंशन की कोई आवश्यकता नहीं होगी। चुनाव विशेषज्ञों का कहना है कि ना तो क्रूज और ना ही ओहायो के गवर्नर जॉन कैसिच के ही प्राइमरी चुनाव के जरिए 1,237 डेलिगेट का समर्थन पाने की उम्मीद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़