अमेरिका में रह रहे शरणार्थी बच्चे अब नहीं कर पाएंगे अंग्रेजी भाषा का कोर्स

trump-adminstration-cancelled-educational-recreational-activities-for-migrant-children-in-u-s-custody

स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग ने देश भर के शिविरों को पिछले हफ्ते अधिसूचित किया था कि वह शिक्षकों के वेतन या कानूनी सेवाओं या मनोरंजन संबंधी उपकरणों के लिए भुगतान नहीं करेंगे।

फीनिक्स। अमेरिकी सरकार के संरक्षण में रह रहे शरणार्थी बच्चे अब अंग्रेजी भाषा का कोर्स नहीं कर पाएंगे और न ही कानूनी सेवाओं तक उनकी पहुंच हो सकेगी। अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी कि इन सेवाओं का भुगतान करने वाली एजेंसी ने पर्याप्त निधि न होने का हवाला देते हुए यह फैसला किया है। 

इसे भी पढ़ें: ताइवान ने अमेरिका से टैंक, हवाई रक्षा प्रणाली खरीदने के आग्रह की पुष्टि की

स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग ने देश भर के शिविरों को पिछले हफ्ते अधिसूचित किया था कि वह शिक्षकों के वेतन या कानूनी सेवाओं या मनोरंजन संबंधी उपकरणों के लिए भुगतान नहीं करेंगे। इस कदम से फ्लोर्स सौदे नाम की एक कानूनी व्यवस्था का उल्लंघन होगा जिसके तहत सरकार को अपने संरक्षण में रह रहे शरणार्थी बच्चों को शिक्षा एवं मनोरंजन संबंधी गतिविधियां उपलब्ध कराना जरूरी होता है। लेकिन एजेंसी ने कहा कि उसके पास ये सारी सेवाएं देने के लिए निधि नहीं है क्योंकि उसे बड़ी संख्या में अमेरिका आ रहे बच्चों से निपटना पड़ रहा है। इनमें से ज्यादातर बच्चे सेंट्रल अमेरिका से आ रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़