ट्रंप का 1,400 डेलीगेट का समर्थन हासिल करने का लक्ष्य

रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप का लक्ष्य जुलाई में कन्वेंशन से पहले 1,400 डेलीगेट का समर्थन और पार्टी की सीधे उम्मीदवारी प्राप्त करना है।

वाशिंगटन। न्यूयार्क प्राइमरी में मिली शानदार जीत से उत्साहित रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप का लक्ष्य जुलाई में कन्वेंशन से पहले 1,400 डेलीगेट का समर्थन और पार्टी की सीधे उम्मीदवारी प्राप्त करना है। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार आंतरिक दस्तावेज दर्शाते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने के दावेदार ट्रंप के चुनाव प्रचार सलाहकारों ने उनके क्लीवलैंड कंवेंशन में जाने से पहले 1,400 डेलीगेट का समर्थन प्राप्त करने की योजना बनाई है।

राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के लिए 1,237 से अधिक डेलीगेट के समर्थन की आवश्यकता है। 69 वर्षीय ट्रंप की प्रचार मुहिम के मंगलवार रात को भेजे गए आंतरिक ज्ञापन पत्र में इन योजनाओं का जिक्र किया गया है। ज्ञापन पत्र में कहा गया है, ‘‘हम अधिकतर डेलीगेट का समर्थन प्राप्त करेंगे और अगले सप्ताह ही कन्वेंशन से पहले 1237 डेलीगेट का समर्थन हासिल करने के अन्य दावेदारों के रास्ते बंद कर देंगे।’’ वाशिंगटन पोस्ट में आंतरिक ज्ञापन पत्र के हवाले से बताया गया है कि ट्रंप की प्रचार मुहिम ने 1,400 से अधिक डेलीगेट का समर्थन प्राप्त करने की योजनाएं बनाई हैं। हालांकि ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी टेड क्रूज का दावा है कि ट्रंप कन्वेंशन से पहले 1,237 के आंकड़े को नहीं छू पाएंगे। क्रूज ने फिलाडेल्फिया रेडियो से कहा, ‘‘हम इस समय कंटेस्टेड कन्वेंशन की ओर बढ़ रहे हैं। किसी को 1,237 डेलीगेट का समर्थन नहीं मिल रहा।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़