Iran को हल्के में ले रहे थे ट्रंप और नेतन्याहू, मोसाद के हेडक्वार्टर पर ही दाग दी मिसाइल, ऐसे आयरन डोम को दिया चकमा

Trump
ChatGPT
अभिनय आकाश । Jun 17 2025 5:03PM

इजरायली अधिकारियों के अनुसार, 17 जून को ईरान द्वारा मध्य इजरायल पर कम से कम 20 बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के दौरान, तेल अवीव के ठीक उत्तर में रमत हशरोन में मोसाद की एक इमारत के पास कई विस्फोट देखे गए।

ईरान ने तेल अवीव के गिलिलोट में स्थित इजरायली मोसाद खुफिया इमारत को निशाना बनाकर बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया है। रिपोर्टों के अनुसार, मोसाद मुख्यालय पर कम से कम एक ईरानी मिसाइल से हमला किया गया, जिससे दोनों देशों के बीच चल रही शत्रुता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 17 जून को आईडीएफ ने ईरान से इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार देखी। सायरन बजने लगे और आने वाली मिसाइलों को रोकने के लिए हवाई सुरक्षा सक्रिय कर दी गई। उत्तरी से दक्षिणी इजरायल तक, इजरायल के बड़े हिस्से में सायरन बजने लगे। 

इसे भी पढ़ें: युद्ध में सीधा उतर रहा अमेरिका, B-2 स्टील्थ बमवर्षक से तबाह होगा ईरान का एटमी कार्यक्रम? G-7 से लौटते ही ट्रंप ने सारे सलाहकारों को सिचुएशन रूम में बुलाया

इजरायली अधिकारियों के अनुसार, 17 जून को ईरान द्वारा मध्य इजरायल पर कम से कम 20 बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के दौरान, तेल अवीव के ठीक उत्तर में रमत हशरोन में मोसाद की एक इमारत के पास कई विस्फोट देखे गए। सोशल मीडिया पर प्रसारित फुटेज में मोसाद इमारत के ठीक पूर्व में सड़क के दोनों ओर दो बड़े विस्फोट दिखाई दे रहे हैं। खुफिया सेवा की इमारत के उत्तर में स्थित स्थानों से धुएं के गुबार उठते देखे जा सकते हैं। फुटेज से यह स्पष्ट नहीं होता है कि हमले में मोसाद की इमारत को निशाना बनाया गया था या नहीं। लेकिन रमत हशरोन में उन्हीं स्थानों से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Iran को मिलकर घेर रहे थे इजरायल और ट्रंप, अचानक पुतिन की एंट्री से पलट गई पूरी जंग

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मिसाइल हमलों में मोसाद का मुख्यालय और यूनिट 8200 के कुछ गुप्त बैकअप ठिकानों को भी तबाह कर दिया गया। यूनिट 8200 इजरायल की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और खुफिया इकाई है जो साइबर युद्ध और डेटा इंटेलिजेंस में विशेषज्ञ मानी जाती है। इजरायली रक्षा प्रतिष्ठान की ओर से इन हमलों को बस स्टैंड या पार्किंग क्षेत्र को हुए नुकसान के रूप में पेश किया जा रहा है। लेकिन ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि यह जानकारी भ्रामक है और असल में हमले सीधे रणनीतिक और खुफिया ठिकानों को लक्ष्य बनाकर किए गए थे।  

Hindi me international news के लिए जुड़ें प्रभासाक्षी से 

All the updates here:

अन्य न्यूज़