ट्रंप का बड़ा आरोप, पेंटागन के नेता ठेकेदारों को ‘खुश’ रखने के लिए युद्ध लड़ते रहना चाहते हैं

Trump

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा कि सेना मुझसे प्यार करती है। लेकिन सैनिक करते हैं।’’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘ पेंटागन के लोग शायद नहीं करते क्योंकि वे बस युद्ध करना चाहते हैं ताकि बम,विमान और बाकी सब बनाने वाली वे सारी कम्पनियां खुश रहें।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आरोप लगाया कि रक्षा विभाग के शीर्ष नेता रक्षा ठेकेदारों को ‘‘खुश’’ रखने के लिए युद्ध लड़ते रहना चाहते हैं। ट्रम्प ने अमेरिकी सैन्य कर्मियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपों को भी एक बार फिर खारिज किया। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में एक बार फिर दावा किया कि ये खबरें ‘‘झूठी’’ है। 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के समर्थन में चल रहा बोट प्रचार अभियान, पांच नौकाएं डूबी

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यह नहीं कह रहा कि सेना मुझसे प्यार करती है। लेकिन सैनिक करते हैं।’’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘ पेंटागन के लोग शायद नहीं करते क्योंकि वे बस युद्ध करना चाहते हैं ताकि बम,विमान और बाकी सब बनाने वाली वे सारी कम्पनियां खुश रहें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़