अवैध प्रवासी परिवारों को साथ रखेंगे ट्रंप, Immigration Policy को लिया वापस

Trump ends his policy of family separations with executive order
[email protected] । Jun 22 2018 11:31AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विवादास्पद आव्रजन नीति को वापस लेने के बाद आज कहा कि उन्होंने अपने प्रशासन से आव्रजन प्रक्रिया के दौरान अवैध प्रवासी पारिवारों को साथ में रखने के निर्देश दिए हैं।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विवादास्पद आव्रजन नीति को वापस लेने के बाद आज कहा कि उन्होंने अपने प्रशासन से आव्रजन प्रक्रिया के दौरान अवैध प्रवासी पारिवारों को साथ में रखने के निर्देश दिए हैं। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कैबिनेट की बैठक के दौरान कहा, ‘‘मैं हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विस (एचएचएस), डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) और डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (डीओजी) को आव्रजन प्रकिया के दौरान अवैध प्रवासी परिवारों को एकसाथ रखने तथा पहले अलग किए गए परिवारों को मिलाने के लिए मिलकर काम करने के निर्देश दे रहा हूं।

उन्होंने कहा कि ‘‘पकड़ने और छोड़ने की प्रक्रिया की कमियों’’ का अब वास्तविक हल कांग्रेस को निकालना है जिसने बच्चों की तस्करी को बढ़ावा दिया है। ट्रंप ने कहा, ‘‘उन्हें बच्चों की परवाह नहीं है, उन्हें समस्याओं की परवाह नहीं हैं, वे सिर्फ बाधा खड़ी करते हैं। हमें आव्रजन विधेयक बनाने में सक्षम होना चाहिए जो वाकई में इस समस्या को हल कर सके। यह उसका केवल एक पहलू भर है । यह ज्यादा अहम नहीं, उसका एक छोटा पहलू भर है। राष्ट्रपति ने डेमोक्रेटिक सांसदों से आव्रजन प्रक्रिया का कानूनी समाधान पेश करने को कहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़