ट्रंप ने दक्षिण कोरिया से अमेरिकी सैनिकों की संख्या घटाने से इनकार किया

trump-refuses-to-reduce-the-number-of-us-troops-from-south-korea
[email protected] । Feb 23 2019 12:47PM

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में चीन के अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि अगले सप्ताह वियतनाम के हनोई में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ होने वाली शिखर वार्ता के पत्ते वे अभी नहीं खोलेंगे।

वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया में अपने सैनिकों की संख्या घटाने से इनकार किया है। दक्षिण कोरिया में अमेरिका के 28,500 सैनिक मौजूद हैं। ट्रंप से प्रश्न किया गया था कि क्या वह इनमें से कुछ सैनिकों को वापस बुलाने पर विचार कर रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा,‘‘नहीं ऐसा नहीं’’ है यह बातचीत का हिस्सा नहीं है।

इसे भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद खराब: डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में चीन के अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि अगले सप्ताह वियतनाम के हनोई में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ होने वाली शिखर वार्ता के पत्ते वे अभी नहीं खोलेंगे।

इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले की रिपोर्टों पर नजर बनाए हुए हैं ट्रंप, हमले को खौफनाक स्थिति बताया

यह पूछे जाने पर कि वे उन्हें क्या पेशकश देंगे, ट्रंप ने कहा, ‘‘सबकुछ बातचीत की मेज पर है।’’ ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ अपने संबंधों पर प्रसन्नता जताई। दोनों नेताओं के बीच पिछले साल जून में सिंगापुर में पहली शिखर वार्ता हुई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़