ट्रंप की भारत यात्रा रही सफल, पोम्पिओ ने की दोनों देशों के गहरे संबंधों की तारीफ

trump-s-visit-shows-how-much-the-us-values-relations-with-india-pompeo
[email protected] । Feb 28 2020 10:43AM

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत की हालिया यात्रा दर्शाती है कि अमेरिका नयी दिल्ली के साथ अपने संबंधों को कितना महत्व देता है।ट्रम्प ने व्हाइट हाउस की ओर से जारी पोस्ट में कहा, ‘‘हम भारत के साथ हमारी साझेदारी को और गहरा कर रहे हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत की हालिया यात्रा दर्शाती है कि अमेरिका नयी दिल्ली के साथ अपने संबंधों को कितना महत्व देता है। पोम्पिओ ने ट्रम्प के दो दिवसीय भारत यात्रा से लौटने के एक दिन बाद गुरुवार को ट्वीट किया कि अमेरिका के राष्ट्रपति की ‘‘इस सप्ताह भारत की पहली आधिकारिक यात्रा इस बात को दर्शाती है कि अमेरिका, भारत एवं अमेरिका के संबंधों को कितना महत्व देता है।’’ भारत यात्रा के दौरान ट्रम्प अहमदबाद, आगरा और नयी दिल्ली गए थे।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप एंड फैमिली ने की भारत की जमकर तारीफ, दौरे को बताया बेहद सफल

पोम्पिओ ने ट्रम्प द्वारा किए गए व्हाइट हाउस के पोस्ट को दोबारा ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘लोकतांत्रिक मूल्य हमें एकजुट करते हैं, साझे हित हमें जोड़ते हैं और राष्ट्रपति के नेतृत्व में हमारी साझेदारी मजबूत हुई है और हो रही है।’’ट्रम्प ने व्हाइट हाउस की ओर से जारी पोस्ट में कहा, ‘‘हम भारत के साथ हमारी साझेदारी को और गहरा कर रहे हैं। हम दोनों देश स्वतंत्रता, व्यक्तिगत अधिकारों और कानून के शासन की रक्षा करने वाले संविधानों और लोकतंत्र की साझा परम्पराओं के कारण एकजुट रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर ट्रंप के बयान से भड़के बर्नी सैंडर्स, कहा- ये है लीडरशिप की नाकामी

इस बीच दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की कार्यवाहक विदेश मंत्री एलिस जी वेल्स ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका और भारत की साझेदारी में इस सप्ताह शानदार प्रगति की गई।’’वेल्स ने कहा कि ट्रम्प की भारत यात्रा ने साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाया है और ऊर्जा, रक्षा, लोगों के बीच आपसी संबंध एवं हिंद-प्रशांत सहयोग जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़