पाकिस्तान पर खूब प्यार लुटा रहे हैं Donald Trump, फिर से Shehbaz Sharif से करेंगे मुलाकात, क्या भारत की सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी?

Trump
ANI
रेनू तिवारी । Sep 23 2025 9:49AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 80वें उच्च स्तरीय सत्र से इतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात करेंगे। ट्रंप मंगलवार सुबह संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम सभा को संबोधित करेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 80वें उच्च स्तरीय सत्र से इतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात करेंगे। ट्रंप मंगलवार सुबह संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम सभा को संबोधित करेंगे, जो राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में प्रतिष्ठित यूएनजीए मंच से विश्व के नेताओं के लिए उनका पहला संबोधन होगा। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि ट्रंप एक ‘‘लंबा भाषण’’ देंगे, जिसमें दुनिया भर में अमेरिकी ताकत को एक बार फिर साबित करने के साथ ही (राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के) केवल आठ महीनों में उनकी ऐतिहासिक उपलब्धियों, जिनमें सात ‘वैश्विक युद्धों और संघर्षों का अंत’ भी शामिल है, का उल्लेख किया जाएगा।

भारत-पाकिस्तान मध्यस्थता पर ट्रंप का दावा

सत्ता में वापसी के बाद से, ट्रंप ने बार-बार भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने का श्रेय लिया है। वह अक्सर कहते हैं कि उन्होंने "संघर्ष को समाप्त" किया और 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम नरसंहार के बाद युद्धविराम की मध्यस्थता की, जहाँ एक क्रूर आतंकवादी हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी। जवाबी कार्रवाई में, भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ बहावलपुर में आतंकी शिविरों पर सटीक मिसाइल हमले किए गए। इसके तुरंत बाद, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वाशिंगटन की मध्यस्थता वाली "लंबी रात" की बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान "पूर्ण और तत्काल" युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। तब से, उन्होंने हाल के महीनों में 40 से ज़्यादा बार यह दावा दोहराया है। हालाँकि, भारत ने दृढ़ता से कहा है कि युद्धविराम समझौता दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच बिना किसी विदेशी मध्यस्थता के सीधे हुआ था।

ट्रंप-शरीफ मुलाकात का भारत के लिए क्या मतलब है?

नई दिल्ली के लिए, संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर ट्रंप-शरीफ की मुलाकात महज एक सामान्य कूटनीतिक मुलाकात नहीं, बल्कि एक ऐसा संकेत है जिस पर बारीकी से नज़र रखना ज़रूरी है। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब भारत के वाशिंगटन और इस्लामाबाद, दोनों के साथ संबंध तनावपूर्ण हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच "मध्यस्थता" करने की ट्रंप की लगातार बयानबाजी नई दिल्ली को रास नहीं आ रही है, खासकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद, जिसमें भारत ने पाकिस्तान के भीतर आतंकी ढाँचे पर हमला करने की अपनी क्षमता और मंशा का प्रदर्शन किया था।

पाक सेना प्रमुख के साथ ट्रंप की हालिया मुलाकात

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक का समय महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ट्रंप द्वारा अमेरिका में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल (अब फील्ड मार्शल) असीम मुनीर से मुलाकात के कुछ ही हफ्ते बाद हो रही है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुई इस मुलाकात ने भारतीय रणनीतिक हलकों में चिंता बढ़ा दी थी, क्योंकि पाकिस्तानी सेना का आतंकी संगठनों को पनाह देने का रिकॉर्ड काफी पुराना है। भारतीय सुरक्षा अधिकारियों का मानना ​​है कि इस तरह की बातचीत इस्लामाबाद को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खुद को पीड़ित दिखाने और सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने की अपनी दोहरी नीति जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करती है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़