मेक्सिको के मादक पदार्थ गिरोहों को ‘आतंकवादी समूह’ में शामिल करेंगे ट्रंप

trump-will-include-mexico-s-drug-gangs-in-terrorist-group
[email protected] । Nov 27 2019 2:49PM

कंजर्वेटिव मीडियाकर्मी बिल ओरीली ने साक्षात्कार में ट्रंप से पूछा कि क्या आप मेक्सिको के मादक पदार्थ तस्कर गिरोहों को आतंकवादी समूह करार देने जा रहे हैं और उन पर ड्रोन से हमले करना चाहते हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ऑनलाइन प्रकाशित एक साक्षात्कार में कहा कि वह मेक्सिको के मादक पदार्थ तस्कर गिरोहों को आतंकवादी समूह करार देने की योजना बना रहे हैं। ट्रंप का यह कदम ऐसे समय सामने आया है जब उत्तर मेक्सिको में गोलीबारी की घटना में मोरमोन समुदाय की नौ महिलाओं और बच्चों के मारे जाने के बाद ट्रंप ने नवंबर की शुरुआत में इन तस्कर गिरोहों के खिलाफ ‘‘युद्ध’’ का आह्वान किया था। पीड़ितों के पास अमेरिका और मेक्सिको की दोहरी नागरिकता थी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी रक्षा मंत्री ने सील विवाद को लेकर नौसेना सचिव को निकाला

कंजर्वेटिव मीडियाकर्मी बिल ओरीली ने साक्षात्कार में ट्रंप से पूछा कि क्या आप मेक्सिको के मादक पदार्थ तस्कर गिरोहों को आतंकवादी समूह करार देने जा रहे हैं और उन पर ड्रोन से हमले करना चाहते हैं। इस पर ट्रंप ने कहा कि मैं यह नहीं बताने वाला कि मैं क्या करने जा रहा हूं लेकिन उन्हें (आतंकवादी समूह) करार दिया जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़