तुर्किये, स्वीडन से पहले फिनलैंड को नाटो का सदस्य बनाने के पक्ष में

Turkey
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

तुर्किये के विदेश मंत्री मेव्लुट कैवुसोग्लु ने कहा है कि स्वीडन से पहले फिनलैंड की नाटो सदस्यता को उनका देश मंजूरी दे सकता है बशर्ते कि यह सैन्य गठबंधन (नाटो) एवं दोनों नॉर्डिक देश इस पर सहमत हों।

तुर्किये के विदेश मंत्री मेव्लुट कैवुसोग्लु ने कहा है कि स्वीडन से पहले फिनलैंड की नाटो सदस्यता को उनका देश मंजूरी दे सकता है बशर्ते कि यह सैन्य गठबंधन (नाटो) एवं दोनों नॉर्डिक देश इस पर सहमत हों। उन्होंने फिनलैंड के आवेदन को स्वीडन के आवेदन की तुलना में ‘कम समस्याकारी’ बताया। तुर्किये स्वीडन पर उन संगठनों पर कार्रवाई करने के लिए ठोस कदम उठाने में विफल रहने का आरोप लगाता रहा है जिन्हें वह आतंकवादी संगठन मानता है।

हाल ही में वह स्टॉकहोम और कोपेनहेगन में तुर्किये दूतावास के बाहर कुरान जलाये जाने संबंधी प्रदर्शन से बहुत नाराज हुआ था। एक इस्लाम विरोधी कार्यकर्ता ने यह हरकत की थी जिसके पास स्वीडन एवं डेनमार्क की नागरिकता है। कैवुसोग्लु ने कहा, ‘‘ हम मानते हैं कि यदि नाटो और ये देश ऐसा कोई निर्णय लेते हैं तो हम (फिनलैंड की कोशिश का) अलग से मूल्यांकन कर सकते हैं।’’ यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद स्वीडन और फिनलैंड ने अपना सैन्य निर्गुट रूख त्यागते हुए नाटो का सदस्य बनने के लिए संयुक्त रुप से आवेदन दिया था। किसी भी नये सदस्य को शामिल करने के लिए नाटो में सर्वसम्मति की जरूरत होती है लेकिन तुर्किये स्वीडन और फिनलैंड की दावेदारी की अनुमोदन प्रक्रिया में अपनी संसद में देरी कर रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़