दुबई में दो भारतीयों को अपने हमवतन पर हमले के लिये जेल की सजा

two-indians-sentenced-to-jail-in-dubai-for-attacking-their-compatriots
[email protected] । Feb 24 2020 6:43PM

मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है। खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार दोषियों ने अपने कुछ साथियों के साथ 19 नवंबर कोएक व्यक्ति से मारपीट कर उसका मोबाइल फोन और पासपोर्ट छीन लिया।

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में दो भारतीय कामगारों को अपने ही हमवतन पर हमला करने और उसका सामान छीनने के लिये दो-दो साल जेल की सजा सुनायी गई है। मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है। खलीज टाइम्स  की खबर के अनुसार दोषियों ने अपने कुछ साथियों के साथ 19 नवंबर कोएक व्यक्ति से मारपीट कर उसका मोबाइल फोन और पासपोर्ट छीन लिया। दुबई की अदालत ने उन्हें सजा पूरी होने के बाद प्रत्यर्पित करने का भी आदेश दिया। हालांकि खबर में उनका नाम नहीं बताया गया है। 27 और 21 साल के दोनों दोषियों पर चोरी और यौन दुर्व्यवहार का भी आरोप है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के लॉस एंजिलिस में भारतीय नागरिक की गोली मार कर हत्या

शिकायतकर्ता ने अदालत को बताया,  मैं पिछले साल मई में यात्रा वीजा पर दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आया था। एक भारतीय कर्मचारी ने मुझे 15,00 रुपये दिरहम प्रतिमाह पर एक निर्माण स्थल पर काम दिया। लेकिन मुझे केवल 100 या 50 दिरहम ही दिये गए। पीड़ित ने पूरा वेतन नहीं देने पर उन्हें पुलिस से शिकायत की चेतावनी दी। पीड़ित ने कहा,  19 नवंबर को दोनों आरोपियों और कुछ अन्य लोगों ने मुझे अल रफा में एक भवन में खींच लिया। उन सभी ने मुझे मुक्के और लातें मारीं। 

इसे भी पढ़ें: भीड़ में घुसकर एक बंदूकधारी ने किए ताबड़तोड़ हमलें, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

All the updates here:

अन्य न्यूज़