भीड़ में घुसकर एक बंदूकधारी ने किए ताबड़तोड़ हमलें, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 23 2020 2:52PM
अमेरिका के सिएटल में एक बंदूकधारी के हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।यह पिछले 48 घंटे से भी कम समय में इस इलाके में गोलीबारी की तीसरी घटना है। सिएटल पुलिस विभाग ने बताया कि अधिकारी गोलीबारी की इस घटना की जांच कर रहे हैं।
लॉस एंजिलिस। अमेरिका के सिएटल में एक बंदूकधारी के हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने बताया कि ‘पाइक प्लेस मार्केट’ के पास ‘मैक्डॉनल्ड’ रेस्तरां के निकट बुधवार शाम करीब पांच बजे भीड़ पर की गई गोलीबारी के मामले में कम से कम एक संदिग्ध की तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: बगदाद में ग्रीन जोन स्थित अमेरिकी दूतावास के पास फिर दागे गए 3 रॉकेट
यह पिछले 48 घंटे से भी कम समय में इस इलाके में गोलीबारी की तीसरी घटना है। सिएटल पुलिस विभाग ने बताया कि अधिकारी गोलीबारी की इस घटना की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई लोग हताहत हुए और संदिग्ध फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़