अम्मान में इजराइल के दूतावास में जॉर्डन के दो नागरिक मारे गए

Two Jordanians killed, one Israeli wounded in embassy shooting in Amman
[email protected] । Jul 24 2017 12:43PM

अम्मान में इजराइल के दूतावास में हुई गोलीबारी में जॉर्डन के दो नागरिक मारे गए और एक इजराइली व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी एक सुरक्षा सूत्र ने दी।

अम्मान। अम्मान में इजराइल के दूतावास में हुई गोलीबारी में जॉर्डन के दो नागरिक मारे गए और एक इजराइली व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी एक सुरक्षा सूत्र ने दी। सुरक्षा सूत्र ने रविवार को कहा, ‘‘पहले जॉर्डनवासी, 17 वर्षीय मोहम्मद जवादा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पेशे से डॉक्टर दूसरा व्यक्ति बशर हमरना घटना के समय दूतावास के आवासीय क्वार्टर में था। घायल बशर ने आधी रात के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया।’’

सूत्र ने कहा कि घायल इजराइली व्यक्ति ‘‘इजराइल के दूतावास में सुरक्षा उप निदेशक है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।’’ पुलिस ने पहले कहा था कि अम्मान के पड़ोस में स्थित आवासीय इलाके राबिया में एक व्यक्ति की मौत हुई है और दो लोग घायल हुए हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि उन्हें ‘‘रविवार देर शाम इजराइली दूतावास के परिसर के भीतर गोली चलने की सूचना मिली थी।’’ पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है। बयान में कहा गया कि मारे गए जॉर्डनवासी इस इमारत में ‘लकड़ी का काम’ करने गए थे। घटना की जांच चल रही है। इजराइल और जॉर्डन वैसे तो 1994 की शांति संधि से बंधे हैं लेकिन हाल ही में इजराइल द्वारा पूर्वी यरूशलम से जुड़े अति संवेदनशील पवित्र स्थल पर सुरक्षा प्रबंध कर देने से तनाव बढ़ गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़