अफगानिस्तान से गोलीबारी में दो पाक सैनिकों की मौत

अफगानिस्तान की सीमा से अशांत कबायली क्षेत्र में एक चौकी को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में कम से कम दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

पेशावर। अफगानिस्तान की सीमा से अशांत कबायली क्षेत्र में एक चौकी को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में कम से कम दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। घटना रविवार की है जब अफगान सीमा पर सात कबायली क्षेत्रों में से एक दक्षिण वजीरिस्तान के अंगूर अड्डा क्षेत्र में सैनिकों को निशाना बनाया गया। सुरक्षा बलों ने बताया कि अफगानिस्तान के पत्तिका प्रांत के बिरमल इलाके से पाकिस्तानी चौकी को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई थी।

सूत्रों ने कहा, ''गोलीबारी में दो सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।’’ वे 56-पंजाब रेजिमेंट के सैनिक थे और वहां आतंकियों से लड़ने के लिए तैनात थे। उन्होंने बताया कि गोलीबारी की अभी तक किसी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के अभियानों के बाद आतंकी सीमा पार अफगानिस्तान भाग गए थे। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई भी की, उन्होंने उन इलाकों को निशाना बनाया जहां से गोलीबारी की जा रही थी। हालांकि दूसरे पक्ष को हुए नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़