संयुक्त राष्ट्र प्रमुख Guterres ने अफगान तालिबान के साथ बैठक की संभावना से इनकार नहीं किया

Guterres
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

गुतारेस विशेष रूप से महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों के संदर्भ में मानवाधिकारों के अलावा समावेशी विकास, आतंकवाद का मुकाबला और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे मुख्य मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए अफगानिस्तान पर विशेष दूतों की दो-दिवसीय बैठक की मेजबानी करने सोमवार को दोहा पहुंचे।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने मंगलवार को कहा कि जब भी उपयुक्त समय आएगा, वह अफगानिस्तान में शासन कर रहे तालिबान के साथ बैठक की किसी संभावना से इनकार नहीं करेंगे। गुतारेस विशेष रूप से महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों के संदर्भ में मानवाधिकारों के अलावा समावेशी विकास, आतंकवाद का मुकाबला और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे मुख्य मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए अफगानिस्तान पर विशेष दूतों की दो-दिवसीय बैठक की मेजबानी करने सोमवार को दोहा पहुंचे। बैठक का उद्देश्य इन मुद्दों पर तालिबान के साथ वार्ता करने के तौर-तरीकों पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में एक आम सहमति बनाना है।

गुतारेस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब भी यह करने का सही समय आएगा, मैं उस संभावना से बिल्कुल इनकार नहीं करूंगा। आज, यह करने का सही समय नहीं है।’’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह कहा। उनसे पूछा गया था कि क्या वह तालिबान से मिलेंगे। गौरतलब है कि भारत उन देशों में शामिल है, जिसने दोहा बैठक में भाग लिया है। गुतारेस ने कहा, ‘‘बैठक एक साझा अंतरराष्ट्रीय रुख विकसित करने के लिए है, न कि तालिबान की सत्ता को मान्यता देने के लिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़