UN प्रमुख ने Ukraine में ‘बड़े पैमाने पर’ अधिकारों के उल्लंघन की ओर इशारा किया

UN chief points
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

गुतारेस ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र समर्थित मानवाधिकार परिषद में एक संबोधन में कहा, ‘‘रूसी आक्रमण की वजह से बड़े पैमाने पर मौत, तबाही हुई और लोगों को विस्थापन झेलना पड़ा।’’ संयुक्त राष्ट्र के महासचिव गुतारेस ने कहा, ‘‘नागरिकों और असैन्य बुनियादी ढांचे पर हमलों के कारण कई लोग हताहत हुए हैं और भयानक पीड़ा हुई है।’’

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतानियो गुतारेस ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण ने दुनिया में ‘‘मानवाधिकारों का सबसे बड़ा उल्लंघन’’ किया है। गुतारेस ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र समर्थित मानवाधिकार परिषद में एक संबोधन में कहा, ‘‘रूसी आक्रमण की वजह से बड़े पैमाने पर मौत, तबाही हुई और लोगों को विस्थापन झेलना पड़ा।’’ संयुक्त राष्ट्र के महासचिव गुतारेस ने कहा, ‘‘नागरिकों और असैन्य बुनियादी ढांचे पर हमलों के कारण कई लोग हताहत हुए हैं और भयानक पीड़ा हुई है।’’

यूक्रेन में चिकित्सा सेवा के प्रमुख अनातोली ने कहा कि उनकी टीम हर दिन दर्जनों सैनिकों का इलाज करती है और बमुश्किल खाने का समय मिलता है। इस बीच, यूक्रेन की सेना ने कहा है कि रूस ने कई क्षेत्रों में सोमवार सुबह तक ड्रोन से हमले किए जिनमें दो लोगों की मौत हो गई। गुतारेस ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय द्वारा रिकॉर्ड में दर्ज यौन हिंसा, जबरन गुमशुदगी, मनमानी हिरासत और युद्ध बंदियों के अधिकारों के उल्लंघन के मामलों का हवाला दिया।

उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि 75 साल पुरानी मानवाधिकारों की सार्वजनिक घोषणा का लगातार दुरुपयोग किया गया। गुतारेस ने कहा, ‘‘राजनीतिक फायदे के लिए हमेशा इसका दुरुपयोग किया गया और इसे उन्हीं लोगों द्वारा नजरअंदाज किया गया।’’ गुतारेस ने कहा, ‘‘यह इतिहास के सही हिस्से की तरह खड़ा होने का क्षण है।’’ यूक्रेन में युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने पर मानवाधिकार परिषद से रूस की सदस्यता खत्म कर दी गई थी।

जिनेवा में परिषद की बैठक में पश्चिमी देशों के राजदूतों ने युद्ध के लिए रूस की आलोचना की। इसी तरह, निरस्रीकरण पर सम्मेलन में प्रतिनिधियों ने अमेरिका के साथ ‘न्यू स्टार्ट’ संधि से रूस की भागीदारी निलंबित करने के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फैसले की आलोचना की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़