Syria के लिए संयुक्त राष्ट्र के दूत ने असद सरकार के पतन के बाद प्रतिबंधों से राहत देने की मांग की

Syria
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Dec 16 2024 2:10PM

संयुक्त राष्ट्र के दूत ने सीरिया के लिए राष्ट्रपति बशर असद के सत्ता से बेदखल होने के बाद पश्चिमी प्रतिबंधों को शीघ्र समाप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बशर असद के पतन के बाद देश के नये नेताओं, क्षेत्रीय और वैश्विक शक्तियों ने आगे की राह बनानी शुरू कर दी है।

दमिश्क । सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के दूत ने राष्ट्रपति बशर असद के सत्ता से बेदखल होने के बाद पश्चिमी प्रतिबंधों को शीघ्र समाप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बशर असद के पतन के बाद देश के नये नेताओं, क्षेत्रीय और वैश्विक शक्तियों ने आगे की राह बनानी शुरू कर दी है। वर्ष 2011 में शांतिपूर्ण सरकार विरोधी प्रदर्शनों के खिलाफ असद की क्रूर कार्रवाई के परिणामस्वरूप सीरिया को सालों से अमेरिका, यूरोपीय संघ और अन्य देशों के सख्त प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है। ये विरोध-प्रदर्शन बाद में गृह युद्ध में तब्दील हो गए थे।

इस संघर्ष में लगभग पांच लाख लोग मारे गए और विस्थापन के कारण देश की युद्ध-पूर्व आबादी 2.3 करोड़ से घटकर आधी रह गई। राजनीतिक समाधान के अभाव में सरकारी कब्जे वाले क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे और संपत्ति के पुनर्निर्माण को रोकने के उद्देश्य से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण पुनर्निर्माण काफी हद तक बाधित हुआ। संयुक्त राष्ट्र के दूत गीर पेडर्सन ने दमिश्क की यात्रा के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि प्रतिबंधों का शीघ्र अंत होगा ताकि हम वास्तव में सीरिया के निर्माण के लिए एक एकजुटता देख सकें।’’

पेडर्सन ने इस्लामिक आतंकवादी समूह हयात तहरीर अल-शाम या एचटीएस के नेतृत्व में असद को उखाड़ फेंकने वाली पूर्व विपक्षी ताकतों द्वारा स्थापित नई अंतरिम सरकार के अधिकारियों से मिलने के लिए दमिश्क की यात्रा की। वाशिंगटन में अधिकारियों ने संकेत दिया है कि बाइडन प्रशासन समूह के ‘आतंकवादी दर्जे’ को हटाने पर विचार कर रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार को कहा कि अधिकारी समूह के साथ सीधे संपर्क में हैं।

Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi

All the updates here:

अन्य न्यूज़