पीसबिल्डिंग कमीशन ने श्रीलंका में हुए ''अमानवीय'' आतंकवादी हमलों की निंदा की
संयुक्त राष्ट्र पीसबिल्डिंग कमीशन ने कहा कि वह श्रीलंका में ईस्टर के पावन मौके पर किए गए ‘‘घृणित एवं कायराना’’ आतंकवादी हमलों की ‘‘कड़ी निंदा’’ करता है। इन हमलों में 359 लोगों की मौत हो गई है और 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
संयुक्त राष्ट्र। संघर्ष प्रभावित देशों में शांति प्रयासों को बढ़ावा देने वाले संयुक्त राष्ट्र के एक अंतरसरकारी सलाहकार निकाय ने श्रीलंका में हुए ‘‘अमानवीय’’ आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र पीसबिल्डिंग कमीशन ने कहा कि वह श्रीलंका में ईस्टर के पावन मौके पर किए गए ‘‘घृणित एवं कायराना’’ आतंकवादी हमलों की ‘‘कड़ी निंदा’’ करता है। इन हमलों में 359 लोगों की मौत हो गई है और 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
"The UN stands in solidarity with Sri Lanka as the global community fights hatred and violent extremism together" – @antonioguterres
— United Nations (@UN) April 22, 2019
More from the UN family is here: https://t.co/06DKqQBLEy pic.twitter.com/3n3nxDzElI
उन्होने कहा कि इन अमनावीय हमलों से कुछ दिन पहले की 17 अप्रैल को श्रीलंका सरकार ने पीसबिल्डिंग कमीशनको ‘‘लोकतंत्र को मजबूत करने, सुशासन, सुलह एवं विकास को बढ़ावा देने से श्रीलंका में शांति स्थापित करने की दिशा में हुए प्रगति’’ के बारे में जानकारी दी थी। कमीशन ने श्रीलंका में शांति स्थापित करने और शांति बनाए रखने के प्रयासों के समर्थन में एकजुट होकर खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी इस दिशा में तत्काल एवं सामूहिक मदद मुहैया कराने की अपील की।
UNICEF is working closely with government partners to collect reliable information on the situation of children & adolescents impacted by violence in #SriLanka. As of now, we have identified a few urgent needs & responding accordingly. https://t.co/jvArnBoecV @UNICEF_SriLanka
— UNICEF South Asia (@UNICEFROSA) April 23, 2019
इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के ईस्टर बम विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 359 हुई
इस बीच, यूनिसेफ ने बताया कि देश में हुए भीषण विस्फोटों में मरने वालों में 45 बच्चे भी शामिल थे। उन्होने कहा कि यूनिसेफ कड़े शब्दों में इस हिंसा की निंदा करता है। किसी बच्चे या अभिभावक को इस प्रकार के अनुभव ने न गुजरना पड़े। हर बच्चे को सुरक्षा का अधिकार है।
अन्य न्यूज़