संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा, अफगानिस्तान में दो हवाई हमले में 14 लोग मारे गए

united-nations-mission-says-14-people-were-killed-in-two-air-strikes-in-afghanistan

मिशन ने ट्वीट कर कहा कि अफगानिस्तान में हवाई हमलों में मारे जा रहे लोगों की संख्या में इजाफा जोना जारी है। इसने कहा है कि नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए सभी पक्षों को अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का सम्मान करना चाहिए।

काबुल। संयुक्त राष्ट्र ने गुरूवार को कहा कि अफगानिस्तान में हाल के दिनों में हुए दो हवाई हमलों में 14 नागरिक मारे गए हैं क्योंकि देश में अमेरिका ने हवाई हमलों में तेजी कर दी है। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन के अनुसार प्रदेश के होमलैंड प्रांत में 20 मई को और कुनार प्रांत में 22 मई को हुए हमले में मारे गए 14 लोगों में पांच महिलायें और सात बच्चे शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में भारी बारिश के बाद मची तबाही, 35 की मौत

मिशन ने ट्वीट कर कहा कि अफगानिस्तान में हवाई हमलों में मारे जा रहे लोगों की संख्या में इजाफा जोना जारी है। इसने कहा है कि नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए सभी पक्षों को अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का सम्मान करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: तालिबानी हमले के दौरान स्कूल में हुआ विस्फोट, चार छात्र की मौत

अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। अमेरिकी वायु सेना के केंद्रीय कमान के अनुसार अमेरिका ने वर्ष 2018 में सात हजार 362 बम गिराये हैं जो 2010 के बाद से सबसे अधिक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़