अमेरिका और पाकिस्तान के अधिकारियों ने सुरक्षा हालात पर चर्चा की

us-and-pakistan-officials-discuss-security-situation
अमेरिकी ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष जनरल जुबैर महमूद हयात से भेंट कर दक्षिण एशिया के मौजूदा सुरक्षा हालात पर चर्चा की।

वॉशिंगटन। अमेरिकी ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष जनरल जुबैर महमूद हयात से भेंट कर दक्षिण एशिया के मौजूदा सुरक्षा हालात पर चर्चा की। पेंटागन ने बताया कि डनफोर्ड ने इस सप्ताह ‘काउंटर वायलेंट एक्सट्रीमिस्ट चीफ्स ऑफ डिफेंस कांफ्रेंस’ की मेजबानी की थी जिसमें 80 से ज्यादा देशों के रक्षा प्रमुखों ने हिस्सा लिया था।

‘ज्वाइंट बेस एंड्र्यूस’ में आयोजित इस सम्मेलन के दौरान हिंसक चरमपंथी संगठनों से निपटने पर चर्चा हुई। जनरल हयात ने भी इस सम्मेलन में भाग लिया। ज्वाइंट स्टाफ के प्रवक्ता कर्नल पैट्रिक एस. रायडर ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों (डनफोर्ड और हयात) ने दक्षिण एशिया में मौजूदा सुरक्षा हालात पर चर्चा की। पेंटागन की ओर से जारी बयान के अनुसार, पूरे सम्मेलन में डनफोर्ड ने सैन्य नेटवर्क में विस्तार की जरूरत और हिंसा से निपटने के लिए साथ मिलकर प्रयास करने पर जोर दिया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़