अमेरिका ने चीन से 11 वें पंचेन लामा को तत्काल रिहा करने की मांग की

अमेरिका ने चीन से 11 वें पंचेन लामा को तत्काल रिहा करने की मांग की। कथित तौर पर करीब दो दशक पहले चीनी अधिकारियों ने उन्हें अगवा कर लिया था।
वॉशिंगटन। अमेरिका ने चीन से 11 वें पंचेन लामा को तत्काल रिहा करने की मांग की। कथित तौर पर करीब दो दशक पहले चीनी अधिकारियों ने उन्हें अगवा कर लिया था। अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने बताया, ‘25 अप्रैल को हमने 11 वें पंचेन लामा, गेधुन चोएक्यी न्यिमा के जन्मदिन के रूप में चिह्नित किया है जिन्हें चीनी सरकार ने छह साल की उम्र में दो दशक पहले कथित तौर पर अगवा कर लिया था।’
उन्होंने बताया कि अमेरिका चीनी अधिकारियों द्वारा तिब्बतियों की धार्मिक, भाषाई और सांस्कृतिक पहचान को समाप्त करने को लेकर चिंतित है। हीथर ने कहा कि हम इस समय लैरंग गार और याचेन गार मठों को नुकसान पहुंचाए जाने को लेकर भी चिंतित हैं। उन्होंने कहा, ‘हम न्यिमा की तत्काल रिहाई और सभी के लिए धार्मिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता को बनाये रखने का आह्वान करते हैं।’
अन्य न्यूज़