अमेरिका ने सीरिया में किए हवाई हमले, अल-कायदा नेता ढेर

[email protected] । Oct 4 2016 12:14PM

अमेरिका ने सीरिया में हवाई हमले किए और ऐसा माना जा रहा है कि इन हमलों में अल-कायदा का एक शीर्ष नेता मारा गया है। पेंटागन ने यह जानकारी दी।

वाशिंगटन। अमेरिका ने सीरिया में हवाई हमले किए और ऐसा माना जा रहा है कि इन हमलों में अल-कायदा का एक शीर्ष नेता मारा गया है। पेंटागन ने बताया कि अमेरिकी विमानों ने इदलिब के निकट सीरिया में सोमवार को अल-कायदा के शीर्ष नेताओं में से एक अबू अल-फराई अल-मसरी उर्फ अहमद सलामाह मबरूक को निशाना बनाया लेकिन पेंटागन ने अभी तक उसकी मौत की पुष्टि नहीं की है।

पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने बताया, ‘‘अमेरिकी बलों ने आज सीरिया में इदलिब के निकट एक हवाई हमला करके मिस्र के नागरिक अबू अल-फराई अल-मसरी उर्फ अहमद सलामाह मबरूक को निशाना बनाया जो सीरिया में अल-कायदा के शीर्ष नेताओं में से एक था।’’ उन्होंने बताया, ‘‘हम अब भी हमले के परिणाम का आकलन कर रहे हैं।’’ कुक ने कहा, ‘‘अगर उसकी मौत की पुष्टि हो जाती है तो अल-कायदा के शीर्ष नेताओं और आतंकवादियों के बीच समन्वय में बाधा उत्पन्न होगी और इसमें कमी आएगी।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना अल-कायदा के अभियानों को बाधा पहुंचाने और इस आतंकी समूह से उत्पन्न खतरे का सामना करने के लिए उसके नेताओं को लगातार निशाना बनाती रहेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़