अमेरिकी समर्थन वाले सीरिया बल ने आधे रक्का से आईएस को खदेड़ा

US-backed Syria force ousts ISIL from half of Raqqa
[email protected] । Jul 27 2017 11:18AM

गठबंधन ने सीरिया में आईएस के गढ़ रक्का के आधे हिस्से से समूह के आतंकवादियों को खदेड़ दिया है। इस दौरान अमेरिका नीत गठबंधन के हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई।

बेरूत। अमेरिका समर्थित गठबंधन ने सीरिया में आईएस के गढ़ रक्का के आधे हिस्से से समूह के आतंकवादियों को खदेड़ दिया है। इस दौरान अमेरिका नीत गठबंधन के हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई। सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस इस शहर पर कब्जा करने के लिए कई महीनों से संघर्षरत हैं। ‘सीरियन आब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने बताया कि एसडीएफ ने ‘‘आईएस के कड़े प्रतिरोध के बावजूद 50 प्रतिशत रक्का शहर पर कब्जा कर लिया है।’’

एसडीएफ के हमले को सीरिया एवं पड़ोसी इराक में लड़ रहे अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हवाई हमले करके, विशेष बल सलाहकार, उपकरण एवं हथियार मुहैया कराकर समर्थन दिया। आब्जर्वेट्री ने कहा कि शहर भर में अमेरिका नीत हवाई हमलों में कल कम से कम 29 नागरिकों की मौत हो गई जिनमें कम से कम आठ बच्चे थे। एसडीएफ के रक्का अभियान की प्रमुख जिहान शेख अहमद ने कल देर रात कहा, ‘‘45 प्रतिशत रक्का को आजाद करा लिया गया है। हमारे बल सभी ओर से आगे बढ़ रहे हैं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़