मादुरो से बातचीत कर सकता है अमेरिका: ट्रंप ने विमानवाहक पोत की वेनेजुएला के पास तैनाती के बीच कहा

Donald Trump
ANI

ट्रंप से रविवार को पूछा गया कि उनकी इस बात का क्या मतलब है कि मादुरो बातचीत करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘इसका क्या मतलब है? आप ही बताइए, मुझे नहीं पता।’’ उन्होंने कुछ क्षण बाद कहा, ‘‘देखते हैं क्या होता है।

अमेरिका के सबसे उन्नत विमानवाहक पोत की तैनाती के जरिए वेनेजुएला के पास सैन्य उपस्थिति बढ़ाए जाने के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि उनका देश वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के साथ ‘‘बातचीत कर सकता है।’’

ट्रंप ने मादुरो के साथ संभावित चर्चा के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने कहा कि ‘‘वेनेजुएला बातचीत करना चाहेगा।’’ यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब ट्रंप प्रशासन ने मादक पदार्थों के परिवहन के संदेह में पोतों के खिलाफ कई सैन्य हमले किए हैं।

अमेरिकी नौसेना ने एक बयान जारी कर ‘यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड’ और अन्य युद्धपोतों की तैनाती की घोषणा की। अमेरिकी प्रशासन इसे मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान के लिए महत्वपूर्ण मानता है लेकिन इसे मादुरो के विरुद्ध दबाव बढ़ाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

ट्रंप से रविवार को पूछा गया कि उनकी इस बात का क्या मतलब है कि मादुरो बातचीत करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘इसका क्या मतलब है? आप ही बताइए, मुझे नहीं पता।’’ उन्होंने कुछ क्षण बाद कहा, ‘‘देखते हैं क्या होता है।’’ अमेरिका के ‘ऑपरेशन सदर्न स्पीयर’ मिशन के तहत नौसेना के लगभग एक दर्जन पोत और लगभग 12,000 नाविक और मरीन क्षेत्र में तैनात किए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़